दिल्ली की सड़कों पर सोमवार देर रात बाइकर्स ने जमकर हंगामा किया. दिल्ली में कल गुरूपर्व मनाया गया. इस दौरान सैकड़ों बाइक सवार राजधानी की सड़कों पर नजर आए.
इन बाइकर्स से सड़कों पर जमकर हंगामा काटा और हुड़दंग मचाया. फर्राटे से दौड़ रही बाइकों की रफ्तार जगह-जगह लगे बैरिकेड देखकर कुछ कम जरूर होती थी, लेकिन रास्ता बदलकर यह लोग फिर से उसी रफ्तार में लौट आते थे.
25 जून को शबे रात को भी दिल्ली की सड़कों पर कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली थी. इसके बाद 7 जुलाई की रात भी बाइकर्स ने नई दिल्ली इलाके में विज्ञान भवन के सामने हंगामा किया था.