बर्ड फ्लू की दहशत के बीच दिल्ली के लिए राहत की खबर है. एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक, दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी से जालंधर भेजे गए 100 सैम्पल नेगेटिव पाए गए हैं. दिल्ली के संजय झील में बर्ड फ्लू की पुष्टि से पहले गाजीपुर मंडी से रेंडम सैम्पल जालंधर भेजे गए थे. हालांकि अब भी एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीम अलर्ट है.
एनिमल हसबैंडरी विभाग अभी भी अलग-अलग इलाकों से रेंडम सैंपल जुटा रही है. इस बीच दिल्ली में उत्तरी नगर निगम ने होटल और रेस्टोरेंट्स को लेकर आदेश जारी किया है कि वे चिकन और अंडे न सर्व करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश बर्ड फ्लू फैलने के मद्देनजर आया है.
मीट-मांस बेचने वाली स्थानीय दुकानों के लिए भी आदेश में कहा गया है कि वे मूर्गे, मुर्गियां और प्रोसेस चिकन न स्टोर करें अन्यथा उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. एमसीडी की ओर से जारी आदेश में 10 राज्यों में बर्ड फ्लू होने के कारण दिल्ली में पॉल्ट्री मार्केट को बंद कर दिया गया है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र में आने वाली सभी मीट की दुकानों, मीट प्रोसेसिंग इकाइयों में चिकन बेचने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि सभी होटल और रेस्तरां संचालकों को आदेश दिया जाता है कि वे चिकन, अंडे और इससे बने व्यंजन न परोसे अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आदेश में कहा कि जो लोग आदेश का उल्लंघन करते पाए गए उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अब तक दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा औ केरल में पहले से ही बर्ड फ्लू पैर पसार चुका था. बर्ड फ्लू से निपटने के लिए तमाम कवायद की जा रही है.