scorecardresearch
 

दिल्ली: लाल किला अनिश्चितकाल के लिए बंद, बर्ड फ्लू की वजह से लिया गया फैसला

दिल्ली स्थित लाल किले को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, बर्ड फ्लू को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.

Advertisement
X
लाल किला (फाइल फोटो)
लाल किला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाल किले में मृत पाए गए थे 15 कौवे
  • कौओं के सैंपल में बर्ड फ्लू की हुई थी पुष्टि

दिल्ली स्थित लाल किले को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, बर्ड फ्लू को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. हालांकि, लाल किला पिछले कई दिनों से बंद ही है, बावजूद इसके 26 जनवरी को आंदोलनकारियों की भीड़ वहां पहुंच गई थी और प्राचीर पर निशान साहिब को फहरा दिया गया था.

Advertisement

दिल्ली आपदा प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लाल किला और आसपास के इलाके में बर्ड फ्लू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिसर को आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर की अनुमति से लाल किले को आम लोगों और पर्यटकों के लिए बंद किया गया है.

आपको बता दें कि लाल किला परिसर में 15 कौवे मृत पाए गए थे. इनके सैम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. इसके बाद  बर्ड फ्लू के ख़तरे के मद्देनजर लाल किले में आम लोगों की एंट्री पर 19 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया था. 22 जनवरी से 26 जनवरी तक लालकिला को हर साल बंद रहता था, लेकिन बर्ड फ्लू के कारण इसे पहले बंद कर दिया गया था.

Advertisement

26 जनवरी को लाल किले में उपद्रव हुआ था, जिसके बाद से वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी. लाल किले की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. बर्ड फ्लू को देखते हुए सरकार ने लाल किले को अनिश्चितकाल तक बंद करने का फैसला किया है.

 

Advertisement
Advertisement