scorecardresearch
 

दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक! रोहिणी में कौओं और संजय झील में बतखों की मौत

बता दें कि शुक्रवार को  केंद्र सरकार ने बताया कि देश के छह राज्यों में अबतक बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें  केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं.

Advertisement
X
बीमार कौवे को जांच के लिए ले जाता जांच दल का सदस्य.(फोटो-पीटीआई)
बीमार कौवे को जांच के लिए ले जाता जांच दल का सदस्य.(फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय झील में मृत पाए गए 10 बतख
  • राजधानी में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा
  • अबतक छह राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

देश की राजधानी दिल्ली में  बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. यहां लगातार पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है. एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीम उत्तरी दिल्ली के रोहिणी में कौओं के मरने और पूर्वी दिल्ली के संजय झील से बतख के मरने की घटना सामने आने के बाद जांच में जुटी हुई है. अबतक संजय झील से 2 सैम्पल लिए गए हैं जो जालंधर की लैब में भेजे जाएंगे.

बीते कुछ दिनों से दिल्ली में पक्षियों के मरने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक शनिवार की सुबह पूर्वी दिल्ली के संजय झील में 10 बतख और कुछ कौवे मृत पाए गए हैं. 8 बतखों को दफना दिया गया है और 2 को सैंपल के तौर पर लैब में भेज दिया गया है. दिल्ली में अबतक आधिकारिक तौर पर बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, अधिकारियों को रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement

पिछले तीन दिनों में साउथ दिल्ली के जसोला के पार्क में कम से कम  24 कौओं की मौत हुई है. वहीं संजय झील में 10 बतखों की भी शनिवार को मौत हो गई. पक्षियों की मौत के मामलों पर डीडीए का कहना है कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

दरअसल, दिल्ली के अलग अलग इलाकों से लगातार पक्षियों की मौत की खबरें आने के बाद इस बात को कहीं न कहीं बल मिलता दिख रहा हालांकि अभी अभी तक सरकारी मोहर नहीं लगी है न कोई रिपोर्ट सामने आई है.

अब तक दिल्ली के मयूर विहार में 17 कौओं की मौत हुई (ये एक दिन का आंकड़ा है जबकि 3 दिन में यहां 100 कौओं की मौत बताई जा रही ) डॉक्टरों ने सैम्पल कलेक्ट किया है. इसके अलावा हस्तसाल के एक पार्क में 17 कौओं की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, द्वारका में भी दो कौओं की मौत हुई है.

Advertisement

देखें-आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement