scorecardresearch
 

दिल्ली में नहीं टला बर्ड फ्लू का खतरा, चिड़ियाघर में फिर पॉजिटिव मिले सैम्पल

चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक, 3 फरवरी को चिड़ियाघर की 4 अलग-अलग जगह से कुल 7 सैम्पल भोपाल की एक लैब में भेजे गए थे. इन सभी सैम्पल में H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. फिलहाल चिड़ियाघर में सभी प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली के लाल किले में 19 जनवरी को 15 कौओं के सैम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी.

Advertisement
X
भोपाल की लैब में भेजे गए थे सैम्पल
भोपाल की लैब में भेजे गए थे सैम्पल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोपाल की लैब भेजे गए थे 7 सैम्पल
  • बर्ड फ्लू की पुष्टि, हो रहा सैनिटाइजेशन

देश की राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा अभी टला नहीं है. बर्ड फ्लू ने एक बार फिर से दस्तक दी है. दिल्ली के चिड़ियाघर में दूसरी बार बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. इससे पहले दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का पहला मामला 16 जनवरी को सामने आया था. यहां एक उल्लू (brown fish owl) के मृत पाए जाने पर बर्ड फ्लू टेस्ट के लिए सैम्पल भेजा गया था जो पॉजिटिव पाया गया था.

Advertisement

चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक, 3 फरवरी को चिड़ियाघर की 4 अलग-अलग जगह से कुल 7 सैम्पल भोपाल की एक लैब में भेजे गए थे. इन सभी सैम्पल में H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. फिलहाल चिड़ियाघर में सभी प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली के लाल किले में 19 जनवरी को 15 कौओं के सैम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी.

एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक, कौओं की मौत के बाद सैम्पल जालंधर और फिर भोपाल भेजे गए थे. इसके बाद मृत कौओं के सैम्पल की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर एनिमल हसबैंडरी विभाग ने लाल किले को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद करने के निर्देश भी दिए थे. गौरतलब है कि 11 जनवरी को दिल्ली के संजय झील में भी बत्तखों की मौत की घटना सामने आई थी. इसके बाद पूर्वी दिल्ली के संजय झील पार्क और साउथ दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 के पार्क बर्ड फ्लू की वजह से बंद कर दिए गए थे.

Advertisement

एहतियातन बंद कर दी गई थी गाजीपुर मुर्गा मंडी

बर्ड फ्लू के कारण गाजीपुर मुर्गा मंडी को बर्ड फ्लू के कारण एहतियातन कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. 9 जनवरी को दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी को कुछ दिनों के लिए एहतियातन बंद भी किया गया था. हालांकि, कुछ दिन बाद गाजीपुर मुर्गा मंडी से भेजे गए रैंडम सैंपल निगेटिव पाए गए थे, जिसके बाद 14 जनवरी को गाजीपुर मुर्गा मंडी को दोबारा खोल दिया गया था. तब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो लोग चिकन और अंडा खाते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आप पूरी तरह से पका हुआ चिकन या उबला हुआ अंडा खाते हैं तो संक्रमण नहीं होगा.

 

Advertisement
Advertisement