दिल्ली विधानसभा यूं तो आजकल हल्ला हंगामे के लिए ही जानी जाती है. लेकिन सोमवार को एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. विधानसभा की कार्रवाई के दौरान ही अचानक सारे विधायक गाना गाने लगे. आपको बता दें कि आप के मुख्य सचेतक और हरिनगर से विधायक जगदीप ने गाने की शुरुआत की.
दरअसल विधायक जगदीप ने स्पीकर रामनिवास गोयल के जन्मदिन के मौके पर गाने की शुरुआत की. उन्होंने स्पीकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए गाना शुरू किया. "बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए" इसके बाद सारे विधायकों ने सुर में सुर मिलाया और गाना शुरू कर दिया.
स्पीकर रामनिवास गोयल ने सभी विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद दिया और खुलासा किया कि उनका जन्मदिन आज नहीं बल्कि 5 जुलाई को है.