scorecardresearch
 

AAP के आरोप पर बिफरे मनोज तिवारी, कहा- सबूत दें नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें केजरीवाल

ई-कार्ट रिक्शों की खरीद में धांधली के आरोपों पर मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर छठ पूजा का अपमान करने और लाखों आस्थावान श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने आरोप लगाया है और सबूत नहीं दिखाने पर केजरीवाल पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी और अरिवंद केजरीवाल.(फाइल फोटो)
मनोज तिवारी और अरिवंद केजरीवाल.(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में छठ पर्व के बीच AAP-BJP आमने सामने
  • मनोज तिवारी ने दी केजरीवाल को कानूनी कार्रवाई की धमकी

आम आदमी पार्टी के आरोप पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी बिफर गए हैं. उन्होंने सीएम केजरीवाल को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. ई-कार्ट रिक्शों की खरीद में धांधली के आरोपों पर मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर छठ पूजा का अपमान करने और लाखों आस्थावान श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने आरोप भी लगाया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाने से जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जी नहीं भरा तो उन्होंने पूरे व्रत के माहौल को ही दूषित करने का प्रयास किया है क्योंकि उनके इस घृणित कार्य को बखूबी मैंने जनता के सामने रखा और पूर्वांचल के लाखों लोग आज अरविंद केजरीवाल को अपने अपमान के लिए कोस रहे हैं. तिवारी ने कहा कि इससे आहत और आकुल अरविंद केजरीवाल झूठे आरोप लगाकर छठ पूजा के पर्व को और खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने दावे साबित करें वरना कानूनी कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें.

दरअसल, आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, ''ईस्ट MCD में कूड़ा उठाने के E-Cart रिक्शा खरीदने के लिए मनोज तिवारी और महेश गिरी ने अपनी सांसद निधी से पैसा दिया था. आज वो 200 E-Cart ईस्ट MCD के यार्ड में कूड़ा बन गए हैं, मनोज तिवारी बताएं कि 60-70 हज़ार में आने वाली रिक्शा को 2.25 लाख रुपये में क्यों खरीदा गया?''

Advertisement

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा छठ पूजा पर बैन लगा कर दिल्ली में बसे लाखों पूर्वांचल वासियों की आस्था को ठेस पहुंचाई है जिससे उनकी चारों तरफ किरकिरी हो रही है और उनके इस कुकृत्य का पर्दाफाश मनोज तिवारी बखूबी कर रहे हैं जिससे व्याकुल और छटपटाहट में अपने एक विधायक को आगे आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करवा रहे हैं.

निगम पार्षद एवं पूर्व जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है कि आपने अपने एमएलए से झूठ परोसने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई.  अब आप साठ हजार में 200 बेस्ट लोडर टिपर ई-कार्ट हेवी ड्यूटी बैटरी सहित जो 800 किलोग्राम भार उठा सके, जिसमें जीपीएस और कैमरा भी लगा हो खरीद कर दिल्ली की जनता को समर्पित करें वरना कानूनी प्रक्रिया के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इस शर्मनाक झूठ के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई की पहल करेंगे.

पूर्वांचल मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह ने सौरभ भारद्वाज से भी सवाल किया, उन्होंने कहा कि 60000 के हिसाब से 10 ई-कार्ट बॉडी सभी फिटिंग बैटरी के साथ मंगवा दीजिए और हमारे पूर्वांचल भाई ई-कार्ट लेने को तैयार हैं उन सबको दिला दीजिए 60000 वाला ई-कार्ट आप तो फर्जी ईवीएम बना लेते हैं आप कुछ भी कर सकते हैं.

Advertisement

पूर्व निगम पार्षद और भाजपा नेता मनोज त्यागी ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि और कितना झूठ बोलोगे इस रेट प्रति पर ई-कार्ट उपलब्ध कराओ नहीं तो दिल्ली की जनता से माफी मांगो.

देखें- आजतक LIVE TV

भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि छठ पूजा पर रोक के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जिस तरह किरकिरी हुई है और उनका घिनौना चेहरा बेनकाब हुआ है उस दाग को दामन से मिटाने के लिए वह अपने एक एमएलए को आगे कर दिल्ली की जनता का ध्यान बंटाना चाह रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली की जनता अब जान चुकी है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल झूठ के बाजार में अपनी नाकामी और बेईमानी को मक्कारी की कीमत पर बेच रहे हैं वरना दिल्ली के लोग भी खुशहाली के हकदार हैं,''

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement