scorecardresearch
 

'पापियों की पसंद भाजपा, वाशिंग मशीन भाजपा...'AAP ने जारी किया नया पोस्टर

आप ने पोस्टर जारी कर नारायण राणे, सुवेंधु अधिकारी, हिमंत बिस्वा सरमा, भावना गवली, यशवंत जाधव, MLA यामिनी जाधव, प्रताप सरनाईक और बीएस येदियुरप्पा का नाम लिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि इन सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप थे, लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद सबके खिलाफ जांच बंद कर दी गई.

Advertisement
X
AAP का पोस्टर
AAP का पोस्टर

दिल्ली में शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप और बीजेपी के बीच पोस्टर वार और तेज हो गया है. पोस्टर वार में बीजेपी के खिलाफ आप ने उन मामलों की सूची के साथ एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कुछ नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ मामले बंद कर दिए गए हैं. आप ने पोस्टर जारी कर कहा है कि पापियों की पसंद भाजपा, वाशिंग मशीन भाजपा. 

Advertisement

आप ने पोस्टर जारी कर नारायण राणे, सुवेंधु अधिकारी, हिमंत बिस्वा सरमा, भावना गवली, यशवंत जाधव, MLA यामिनी जाधव, प्रताप सरनाईक और बीएस येदियुरप्पा का नाम लिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि इन सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप थे, लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद सबके खिलाफ जांच बंद कर दी गई. आप ने कहा है कि भाजपा के पास एक ऐसी वाशिंग मशीन है जहां कोई भी करप्शन करके जाता है तो उसके दाग धुल जाते हैं.

पोस्टर में इन नेताओं का नाम
पोस्टर में नारायण राणे को 300 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बताया गया और बीजेपी में शामिल होने के बाद जांच बंद कर दी गई. सुवेंधु अधिकारी को नारदा स्कैम में आरोपी बताया गया और बीजेपी से जुड़ने के बाद मामला की जांच बंद कर दी गई. हिमंत बिस्वा सरमा को घूस लेने के मामले में आरोपी बताया गया और भाजपा में शामिल होने के बाद जांच बंद कर दी गई. इसी तरह बाकी आरोपियों के नाम के साथ किसी न किसी मामले को जोड़ा गया है. 

Advertisement
आप का नया पोस्टर
आप का नया पोस्टर

आप ने किया एक पीढ़ी को शराब में डुबोनो का काम
उधर, भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि आप ने एक पीढ़ी को शराब में डुबोनो का काम किया है. उन्होंने कहा कि आप आदमी पार्टी की सरकार ने राजनीतिक भ्रष्टाचार के लिए दिल्ली की एक पीढ़ी को शराब में डुबोनो का काम किया है. त्रिवेदी ने कहा कि एक के साथ एक फ्री, स्कूल के पास शराब की दुकान खोल दी, शराब पीने की आयु कम कर दी. कोई उदाहरण आपको याद नहीं आएगा की कोई सरकार ये दवा करे की एक के साथ एक बोतल दारू फ्री.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनकी सरकार इस विषय पर दिल्ली की जनता को जागरूक करने के लिए दिल्ली में जागरूकता अभियान चलाएगी. दिल्ली में 256 मंडल हैं, शराब नीति को लेकर जो घोटाला हुआ है उसको लेकर हम दिल्ली की जनता को जागरूक करेंगे.
 

Advertisement
Advertisement