बीजेपी और आम आदमी पार्टी महाठग सुकेश चंद्रशेखर और गुजरात के मोरबी हादसे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पत्र के सामने आने के बाद बीजेपी नेता संबित पात्रा ने AAP को घेरते हुए कहा कि ठग के घर में ठगी हो गई है. सुकेश चंद्रशेखर और सत्येंद्र जैन 2015 से मित्र हैं और आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में भेजने का वादा किया था. साथ ही साउथ का बड़ा नेता बनाने की बात भी कही थी. इसके बदले 50 करोड़ लिए थे.
इसके बाद AAP ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि क्या बीजेपी अब गैंगस्टर की चिट्ठी से चुनाव जीतेगी? दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात सरकार की थू-थू हो रही है. इससे ध्यान भटकाने के लिए एक गैंगस्टर को लेकर आए हैं. सिसोदिया ने कहा कि मोरबी में मासूम बच्चे मारे गए हैं, ये हादसा नहीं हत्या है. इसके पीछे BJP का भ्रष्टाचार शामिल है.
संबित पात्रा ने AAP पर साधा निशाना
- संबित पात्रा ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर जब तिहाड़ जेल में था और सत्येंद्र जैन जेल मंत्री थे, तब वह उससे मिलने आते थे. 2 करोड़ के बदले जेल में सुविधा देने की बात की जाती थी. इसके तहत ही 10 करोड़ रुपये दिए गए.
- पात्रा ने कहा कि अन्ना हजारे ने कुछ महीने पहले जो चिठ्ठी लिखी थी. राजनीति की चाल और चरित्र बदलने वाली पार्टी अब ठग पार्टी बन गई है. सुकेश चंद्रशेखर ने अपने हाथ से LG को चिठ्ठी लिखी है.
- दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. उसमें उपमुख्यमंत्री का नाम भी सामने आया है. कुछ दिन बाद हम ये सुनेंगे जब मिल बैठेंगे तीन यार... ये तीन यार कौन हैं सब जानते हैं.
- संबित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से जब इस संबंध में सवाल पूछा गया तो वह पूछते हैं कि सुकेश चंद्रशेखर कौन है. आम आदमी पार्टी सिर्फ भ्रष्टाचार का आसन जानती है.
सिसोदिया के गुजरात सरकार और BJP से 5 सवाल
1. मोरबी पुल के पुन: निर्माण का ठेका घड़ी बनाने वाली कंपनी को क्यों दिया?
2. बिना टेंडर के ठेका क्यों दिया गया?
3. किस जल्दबाज़ी में 8 महीने का काम 5 महीने में किया और पुल खोल दिया गया?
4. भाजपा ने इस कंपनी के मालिक से कितना चंदा लिया? किस-किस भाजपा नेता से कनेक्शन हैं?
5. इतने बड़े हादसे के बावजूद FIR में कंपनी के मालिक का नाम क्यों नहीं हैं?
केजरीवाल ने किया पात्रा के बयान पर पलटवार
संबित पात्रा के बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की गुजरात में हालत इतनी ख़राब हो गई है कि उसे देश के सबसे बड़े ठग की मदद लेनी पड़ रही है. साथ ही कहा कि मीडिया सतर्क रहे. ये सारा नाटक मोरबी से मीडिया का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है.
ये भी देखें