आम आदमी पार्टी के नेता एचएस फुल्का ने सोमवार को पंजाब में अकाली, कांग्रेस और भाजपा में गठजोड़ का आरोप लगाया है. रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनसभा में ज़िक्र किया था कि बीजेपी और अकाली दल मिलकर कांग्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं और कांग्रेस के प्रचार में अकालियों द्वारा ड्रग्स से कमाई रकम को दुरुपयोग किया जा रहा है.
एचएस फुल्का ने बताया, '1984 में हुए कत्लेआम से जुड़े जगदीश टाइटलर के केस सीबीआई कोर्ट में बता रही है कि नरेंद्र सिंह पकड़ में नहीं आ रहे हैं. फुल्का ने कहा कि हमने एक फोन नंबर दिया है, उसे गलत बताया गया. आज एक अखबार में खबर छपी है, इसमें रिपोर्टर ने उसी फोन नंबर पर बात की है. नरेंद्र सिंह ने कहा कि वे सीबीआई जांच में सहयोग करने को तैयार हैं. उसने बताया कि सीबीआई के एक अधिकारी मिस्टर खान ने मुझे अप्रोच किया था. उसे भी इसके बारे में बता दिया गया.'
गवाह के गायब होने पर सवाल खड़े करते हुए फुल्का ने कहा कि टाइटलर को बचाने के लिए सीबीआई कोर्ट में झूठ बोल रही है. अगर टाइटलर के खिलाफ कार्रवाई होती है, तो कांग्रेस को पंजाब में नुकसान होगा. यह गठजोड़ का बड़ा सबूत है कि कांग्रेस को फायदा देने के लिए मोदी सरकार दबाव डालकर कोर्ट में सीबीआई से झूठ बुलवा रही है.
आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार से 25 अक्टूबर तक तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं. वे स्थानीय नेताओं, प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीतियां बना रहे हैं.