दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों मानहानि मामलों में माफी मांगकर कोर्ट केस खत्म करने में जुटे हुए है तो वहीं वे विरोधियों के निशाने पर भी हैं. दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के माफीनामे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. सदन में इस मामले में चर्चा के दौरान नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता और बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने जमकर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा.
बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सदन में चर्चा करते हुए कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री जब मानहानि पर माफी मांग सकते हैं तो क्या वह मुख्य सचिव से माफी मांग कर अफसरों से झगड़े को खत्म नहीं कर सकते? दिल्ली के मुख्यमंत्री को सरकार चलाने के लिए चुना गया है. चीफ सेक्रेटरी के साथ हुई ज्यादती पर अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए'
इसे भी पढ़ें : मानहानि केस: जेटली ने केजरीवाल को किया माफ, केस वापसी की लगाई अर्जी
नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी माफीनामे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. गुप्ता ने कहा, 'मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से माफी मांग लेने से अरविंद केजरीवाल छोटे नहीं हो जाएंगे. हालांकि, अरुण जेटली का सम्मान माफी देकर बढ़ गया तो वहीं मुख्यमंत्री की साख माफी मांगकर ओर ज्यादा घट गई है.'
इसे भी पढ़ें : जेटली मानहानि केसः एक और वकील ने छोड़ा केजरीवाल का साथ
इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि दिल्ली विधानसभा में अफसरों पर आम आदमी पार्टी विधायकों और बीजेपी विधायकों की इन चर्चा के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश, वित्त सचिव, गृह सचिव समेत सरकार के आला अधिकारी सदन के भीतर मौजूद रहे. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सदन में नजर नहीं आए.
बता दें, आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में अपने मुखिया का बचाव किया और जमकर बीजेपी विधायकों पर पलटवार किया. 'आप' विधायक गुलाब सिंह ने कहा, 'सीएम अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने से आप सभी गंगा नहा गए तो, यह बीजेपी के लिए अच्छी बात है.'