scorecardresearch
 

बीजेपी का केजरीवाल पर हमला- सचिवालय पहुंचते ही चाल और चरित्र बदला, हर मोर्चे पर फेल

बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल ने रामलीला मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग तो शुरू की लेकिन दिल्ली सचिवालय पहुंचते ही उनकी चाल और चरित्र दोनों बदल गए.

Advertisement
X

Advertisement

डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आम आदमी पार्टी के ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली का शासन चलाने में पूरी तरह नाकाम रही है.

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल और AAP पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि जब पूरी दिल्ली डेंगू के प्रकोप से जूझ रही थी, उस वक्त केजरीवाल सरकार सफाईकर्मचारियों को पैसे देने में भी नाकाम रही और उसकी वजह से राजधानी में गंदगी का ढेर लगा गया.

'केजरीवाल ने तब क्यों नहीं बुलाया विशेष सत्र'
बीजेपी नेता ने कहा, 'केजरीवाल ने रामलीला मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग तो शुरू की लेकिन दिल्ली सचिवालय पहुंचते ही उनकी चाल और चरित्र दोनों बदल गए.' उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के लोग डेंगू से मर रहे थे तब केजरीवाल ने कोई विशेष सत्र नहीं बुलाया. उलटे सफाईकर्मियों का वेतन रोककर एक नई मुश्किल खड़ी कर दी.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अरुण जेटली की ओर से लीगल नोटिस भेजे जाने के बाद उन्हें गाली देने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था.

'केजरीवाल और राहुल 'चोर-चोर मौसेरे भाई''
श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'केजरीवाल और राहुल गांधी हर मौके पर साथ आकर प्रधानमंत्री को गाली देते हैं लेकिन अब सभी जानते हैं कि यह 'चोर-चोर मौसेरे भाई' वाली स्थिति है. यह तो सिर्फ शुरुआत है. हम किसी के भी दबाव में नहीं आएंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.'

'AAP ने लगाए झूठे आरोप'
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि AAP ने जेटली पर झूठे आरोप लगाए हैं, जो बीजेपी बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेशनल हेराल्ड केस के बाद से घबराई है.

'राजनीति का स्तर ना गिराएं केजरीवाल'
बीजेपी नेता ने केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा कि राजनीति के स्तर को गिराएं नहीं, दिल्ली की सेवा पर ध्यान लगाएं तो बेहतर होगा. उन्होंने यह भी कहा, 'राहुल गांधी और केजरीवाल में कंपटीशन चल रहा है कि कौन पीएम मोदी को ज्यादा गालियां देता है.' उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो चीजें उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आतीं उसके लिए राजनीति करते हैं. बेहतर होगा दिल्ली पर ध्यान दें.

Advertisement
Advertisement