scorecardresearch
 

मनोज तिवारी का केजरीवाल पर निशाना, दिल्ली में झुग्गी वाले कहते हैं- शराब है पर पानी नहीं

तीन राज्यों में हार से बीजेपी संगठन अपने को चाक-चौबंद करने में लगा है. इसके ल‍िए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के ल‍िए बूथ सम्मेलन हो रहे हैं. द‍िल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज त‍िवारी ने कहा क‍ि जब भी मैं झुग्गी में जाता हूं तो लोग कहते हैं क‍ि यहां शराब है मगर पानी नहीं.

Advertisement
X
मनोज त‍िवारी (File Photo:PTI)
मनोज त‍िवारी (File Photo:PTI)

Advertisement

द‍िल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज त‍िवारी ने रव‍िवार को बूथ सम्मेलन में द‍िल्ली की केजरीवाल सरकार पर न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि झूठी द‍िल्ली सरकार की हम जड़ ह‍िला देंगे. इस बार द‍िल्ली की 7 में से 7 सीट जीतेंगे.

झुग्गि‍यों में न्यूनतम सुव‍िधाओं की कमी पर कटाक्ष करते हुए त‍िवारी ने कहा, "जब मैं झुग्गी में जाता हूं तो लोग कहते हैं क‍ि यहां शराब है मगर पानी नहीं." आगे मोदी सरकार के बारे में बोलते हुए मनोज त‍िवारी ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री ने देश के ल‍िए बहुत अच्छा काम क‍िया है. अभी 5 साल और मेरे मोदी की जरूरत है.

गौरतलब है क‍ि तीन राज्यों में हार से बीजेपी संगठन अपने को चाक-चौबंद करने में लगा है. जगह-जगह देश भर में बीजेपी के नेता अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. रव‍िवार को द‍िल्ली में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अम‍ित शाह ने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष म‍नोज त‍िवारी ने अपनी बात कही.

Advertisement

गौरतलब है क‍ि मनोज त‍िवारी केजरीवाल सरकार पर कोई भी हमला करने से चूकते नहीं हैं. नवंबर 2018 में जब केजरीवाल ने जेड प्लस सुरक्षा की मांग की थी तो केजरीवाल और 'आप' की मांग का मनोज तिवारी ने समर्थन किया, लेकिन इसकी वजह काफी दिलचस्प बताई थी.

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि मैं चाहता हूं कि इनको सुरक्षा मिले. अगर केजरीवाल ये नौटंकी जेड प्लस सुरक्षा पाने के लिए कर रहे हैं तो इन्हें सुरक्षा दे देनी चाहिए. नहीं तो एक दिन ये खुद अपने सिर पर डंडे बरसाएंगे और बोलेंगे कि इसके पीछे मनोज तिवारी हैं.

Advertisement
Advertisement