दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से अनशन सत्याग्रह कर रही है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने आतिशी के अनशन स्थल का एक वीडियो जारी कर इसे घोटाला करार दिया है. वहीं, बीजेपी पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. पर आप (BJP) वाले नौटंकी कर रहे हैं.
दरअसल, शनिवार को दिल्ली बीजेपी ने आतिशी के अनशन स्थल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा, 'ये कौन-सा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह है, जहां आतिशी लंच के वक्त और रात में एसी कमरे में खाने और आराम करने चली जाती हैं. गजब का घोटाला चल रहा है.'
संजय सिंह ने किया पलटवार
बीजेपी इसी पोस्ट पर पलटवार करते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा, 'दिल्ली के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, बीजेपी वाले नौटंकी कर रहे हैं. इन लोगों को ये भी नहीं पता की प्रतिदिन अनशनकारी की डॉक्टर जांच करते हैं. कुछ भी खाने पर जांच में पता चल सकता है. तुम लोग दिल्ली को पानी तो नहीं दे सकते तो कम से कम एक अपना डॉक्टर ही भिजवा दो जांच के लिए.'
पानी की मांग को लेकर है अनशन
बता दें कि दिल्ली के लिए पानी की मांग को लेकर आतिशी ने शुक्रवार को जंगपुरा के भोगल में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था. आतिशी ने कहा कि जितनी गर्मी इस साल दिल्ली में पड़ी है, 100 साल में ऐसी गर्मी नहीं पड़ी. घर के अंदर हो या बाहर सबको ज्यादा प्यास लगती है. दिल्ली के पास अपना पानी नहीं है, सारा पानी पड़ोसी राज्य से आता है. दिल्ली को 1005 MGD पानी मिलता है. इसमें से 613 MGD पानी हरियाणा से आता है, लेकिन हरियाणा पूरा पानी दिल्ली को नहीं दे रहा है. हरियाणा द्वारा 100 MGD पानी रोकने से 28 लाख लोगों पर असर पड़ता है. दिल्ली वाले बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं.
'मैं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ रही हूं'
उन्होंने यह भी कहा कि जल मंत्री होने के नाते हरियाणा सरकार से पानी मांगने की हर संभव कोशिश की. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि दिल्ली में जल संकट है. हरियाणा ने पानी देने की बजाय पानी रोक लिया. कल 120 MGD पानी रोका गया. अब मैं इस स्थिति में हूं कि दिल्ली की महिलाओं की परेशानी देखी नहीं जाती है. मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ रही हूं. अन्न नहीं खाऊंगी. जब तक दिल्ली वालों की प्यास नहीं बुझती, ये अनशन चलता रहेगा.
वहीं, बुधवार को आतिशी ने प्रेस वार्ता कर हरियाणा से पानी न मिलने के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया था.