आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव की मांग तेज करते हुए गुरुवार को ह्यूमन चैन अभियान चलाया. इस दौरान दिल्ली के सभी फ्लाईओवर पर AAP ने "भाजपा ने एमसीडी चुनाव कराया रद्द, हार के डर से भागी भाजपा" के बैनर लगाए. 'आप' एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बताया कि इस कैंपेन का मुख्य लक्ष्य जनता को जागरूक करना है. भाजपा ने एमसीडी चुनाव रद्द करवाकर दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया है. चुनाव रद्द करना भाजपा की मक्कारी दर्शाता है.
नगर निगम चुनाव का ऐलान न होने से आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर है. AAP के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना है कि भाजपा को अहसास था कि इस बार के एमसीडी चुनाव में उनकी हार निश्चित है. भाजपा को यह भी पता था कि आम आदमी पार्टी एकतरफा सरकार बनाने वाली है. इसी डर से उन्होंने बहाना बनाकर चुनाव को टालने की कोशिश की है. उनका यह फैसला जनता के अधिकारों का हनन करता है. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और इसी सिलसिले में ह्यूमन चैन कैंपेन की शुरुआत हुई है.
कैंपेन के दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी फ्लाईओवर पर "भाजपा ने एमसीडी चुनाव कराया रद्द, हार के डर से भागी भाजपा" के बैनर लगाए. AAP नेता ने कहा कि 'यह बैनर दिल्ली की जनता को याद दिलाते रहेंगे कि भाजपा ने अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए आयोग को डराकर चुनाव टाल दी. जिससे उनको दिल्ली को लूटने के लिए 6 महीने का वक्त और मिल जाए. उन्होंने एमसीडी को पहले ही कंगाल कर दिया है. अब जो भी थोड़ा-बहुत बचा है, उसे भी खत्म कर देना चाहते हैं.
निगम के यूनिफिकेशन के सवाल पर AAP नेता दुर्गेश पाठक का कहना है कि चुनाव जनता का मूल अधिकार है, उन्हें इस अधिकार से वंचित किया जा रहा है. एमसीडी में भाजपा का 5 साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसलिए चुनाव को टालना किसी भी तरह से सही नहीं है. आम आदमी पार्टी भाजपा की तानाशाही का विरोध करती है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव अपने समय से होने चाहिए. बात रही यूनिफिकेशन की तो वह चुनाव के बाद भी संभव है. जब तक भाजपा अपने फैसले को वापस नहीं लेती है, हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे. दिल्ली की जनता के साथ मिलकर कोशिश करेंगे कि एमसीडी चुनाव जल्द से जल्द हों. भाजपा की लूट की मंशा को हम पूरा नहीं होने देंगे.