scorecardresearch
 

बीजेपी की औकात नहीं कि कांग्रेस को हराएः केजरीवाल

दिल्ली में बिजली की बढ़ी दरों को लेकर आम आदमी पार्टी का हल्लाबोल जारी है. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल के निशाने पर राज्य की कांग्रेस नीत सरकार ही नहीं, भारतीय जनता पार्टी भी है.

Advertisement
X

दिल्ली में बिजली की बढ़ी दरों को लेकर आम आदमी पार्टी का हल्लाबोल जारी है. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल के निशाने पर राज्य की कांग्रेस नीत सरकार ही नहीं, भारतीय जनता पार्टी भी है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी की औकात नहीं है कांग्रेस को हराने की. 15 साल से हम नहीं थे तब भी नहीं हरा पाये.

वहीं केजरीवाल ने अब पानी के मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि राजधानी में लगे तीन लाख पानी के मीटर लोगों की जेब को चूना लगा रहे हैं. ये मीटर खराब हैं और केवल फूंक मारने से ही आगे बढ़ जाते हैं. केजरीवाल ने इस मुद्दे पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

केजरीवाल ने AAP के मेनीफेस्टो का भी खुलासा किया. केजरीवाल के मुताबिक हर इलाके का अपना मेनीफेस्टो होगा. दिल्ली चुनाव को देखते हुए 71 मेनीफेस्टो होंगे.

अरविंद केजरीवाल की माने तो बवाना की झुग्गियों में आग लगी नहीं, लगाई गयी थी.

केजरीवाल ने कहा, 'बवाना की झुग्गियों में आग लगी नहीं, लगाई गयी थी. इसके पीछे जमीन माफियाओं का हाथ है. अब दिल्ली में ये सिलसिला शुरू हुआ है, जमीन खाली करवाने के लिए माफिया राजनीतिक पार्टियों के शह पर आग लगवा रहे हैं.'

Advertisement

इस बीच, बिजली दरों की बढ़ोतरी के खिलाफ दस लाख लोगों की चिट्ठी को लेकर केजरीवाल के सहयोगी मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास पहुंच गए हैं.

Advertisement
Advertisement