scorecardresearch
 

1977 जैसा युग बदलने वाला होगा 2019 का चुनाव: अमित शाह

amit shah delhi booth sammelan बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में तीन पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होगा. अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी झूठ बोलते हैं. अभी तक 1984 सिख दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं मिला.

Advertisement
X
बीजेपी बूथ सम्मेलन में अमित शाह (फोटो-ANI)
बीजेपी बूथ सम्मेलन में अमित शाह (फोटो-ANI)

Advertisement

आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. रविवार को दिल्ली के आईजी स्टेडियम में बीजेपी बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 का चुनाव आम चुनाव नहीं होने जा रहा है, ये चुनाव युग को बदलने वाला चुनाव है, जैसे 1977 का चुनाव हुआ था. 2019 का चुनाव वंशवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण के कफन पर आखिरी कील ठोंकने वाला चुनाव होगा. दिल्ली में 7 की 7 सीट बीजेपी जीते ये कार्यकर्ता सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होगा. केजरीवाल, राहुल गांधी से ज्यादा झूठ किसी ने नहीं बोले हैं. अभी तक 1984 सिख दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं मिला. मोदी सरकार बनते ही हमने एसआईटी बनाई और तब जांच हुई. आखिर में दंगा पीड़ितों को न्याय मिल रहा है. दिल्ली विधानसभा में जो घटना हुई, वो दंगा पीड़ितों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा था. आम आदमी पार्टी को शर्म आनी चाहिए. केजरीवाल की पार्टी ने इतने वादे किए और वो सब वादे विफल हो गए हैं. दिल्ली की जनता केजरीवाल से त्रस्त है. आज आम आदमी कहलाने वाले जेड प्लस सुरक्षा लेकर घूम रहे हैं.

Advertisement

शाह ने पूछा- वादों का क्या हुआ

शाह ने पूछा कि 500 नए विद्यालय कहां हैं बताएं केजरीवाल? हर लोकसभा में नए अस्पताल कहां हैं? मोहल्ला क्लिनिक में न डॉक्टर हैं, न टेस्ट होते हैं. मोहल्ला क्लिनिक में कुत्ते, बिल्ली बैठे रहते हैं. दिल्ली का युवा वाईफाई के नाम पर ठगा हुआ महसूस कर रहा है. अबतक डीटीसी की बस में मार्शल तैनात नहीं हो सके. अबतक कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. दिल्ली में 50 फीसदी जनता दुर्गंध वाला पानी पी रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में किया हर वादा पूरा किया है. हम अपने काम को लेकर जनता के बीच जाने वाले हैं. दिल्ली हाइकोर्ट ने 15 दिन में नेशनल हेराल्ड की इमारत खाली करने को कहा है. कांग्रेस नेतृत्व ने इसके जरिए करोड़ो की संपत्ति बना ली है. इनकम टैक्स ने कांग्रेस नेतृत्व को 600 करोड़ की आय छिपाने के लिए नोटिस दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल-राफेल करके महज हल्ला किया. सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया.

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी निर्लज्ज होकर रोज ये बात दोहराते हैं. अरबों का घोटाला करने वाला कांग्रेस नेतृव आज हमपर आरोप लगा रहा है. जब मौनी बाबा प्रधानमंत्री थे, तब पाकिस्तान रोज जवानों का अपमान करता था. उरी घटना के बाद मोदी जी ने सेना को हुक्म दिया और हमने पाक के घर में घुसकर बदला लिया. अमेरिका और इजराइल के बाद भारत का नाम उस सूची में जुड़ गया जिसमें जवानों की मौत का बदला लिया जाता है. असम में घुसपैठियों पर लगाम कसी तो राहुल बाबा और उनकी बी टीम हल्ला करने लगी . ये घुसपठिये देश में धमाके करते हैं तब राहुल गांधी को नागरिकों की फिक्र नहीं होती है. कश्मीर से कन्याकुमारी और कोहिमा से कच्छ तक एक एक घुसपैठिये को बाहर निकालेंगे.

Advertisement
Advertisement