दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में बढ़ोतरी पर गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस ने AAP सरकार पर लोगों को ठगने और धोखा देने का आरोप लगाया और इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किए.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास की ओर जाने का भी प्रयास किया जहां भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. राज्य सचिवालय के पास प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार मारी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि AAP सरकार के दरों को बढ़ाने के तर्क का कोई आधार नहीं है क्योंकि केजरीवाल स्वयं को महिमामंडित करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अन्य राज्यों के साथ अजीब तरह से तुलना की जा रही है. दिल्लीवासियों के लिए वैट में वृद्धि ऐसी है कि इससे कीमतों का बढ़ना अपरिहार्य है. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखाधड़ी से कम नहीं है.’
526cr publicity budget,1lac+ salary 2 party workers costing dear 2 ppl of Delhi. AAP Govt hikes Petrol prices by Rs 2.78/ltr; diesel Rs 1.83
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) July 15, 2015
दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रदेश सरकार को झूठा और गलत वादा करने वाला करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जानबूझकर दिल्ली के लोगों को भ्रमित करना, विश्वास के साथ पूर्ण धोखा, 526 करोड़ रुपये का प्रचार बजट, पार्टी कार्यकर्ताओं को एक लाख रुपये से अधिक वेतन दिल्ली के लोगों पर भारी पड़ रहा है.’ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुधवार को आम आदमी पार्टी द्वारा वैट में वृद्धि किए जाने के कारण पेट्रोल की कीमत में 2.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 1.83 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई.
इनपुट: भाषा