आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल कभी भी कांग्रेस और बीजेपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते. उन्होंने कहा कि AAP के गठन से पहले दोनों दलों के रिश्ते पति-पत्नी जैसे थे.
आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल कभी भी कांग्रेस और बीजेपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते. उन्होंने रविवार को एक बार फिर कहा कि कुछ अपवादों को छोड़कर संसद में राज्य विधानसभाओं में बैठे नेता आतंकवादियों से कम नहीं हैं, जबकि बड़े राष्ट्रीय दलों को ‘माफिया चला रहे हैं.’
केजरीवाल ने कहा, ‘नेताओं ने लौह अयस्क लूट लिया, 2जी घोटाला हुआ, कोयला घोटाला हुआ, जिसकी फाइल लापता हो गई, आदर्श घोटाला हुआ जिसकी फाइलें जला दी गईं.’ उन्होंने कहा, ‘इन लोगों (नेताओं) ने बिजली कंपनियों से मिलीभगत कर बिजली की दर बढ़ा दी. अब आम आदमी महंगाई से त्रस्त है. क्या हमारे नेता आतंकवादियों से कम हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों को माफिया चला रहे हैं.’
दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी के एक ही थाली के चट्टे-बट्टे होने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि AAP के गठन से पहले दोनों दलों के रिश्ते अच्छे थे, ‘बिल्कुल पति-पत्नी की तरह.’ उन्होंने सवाल किए, ‘बीजेपी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ पिछले 15 सालों से कमजोर उम्मीदवार खड़ा करती थी, लेकिन जब मैंने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की तो पार्टी ने कहा कि वह मेरे खिलाफ अभिनेत्री किरण खेर या किरण बेदी को उतारेगी. इससे क्या पता चलता है.’
बहरहाल केजरीवाल ने उन दावों को खारिज कर दिया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि बेदी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राजनीति में नहीं आएंगी. केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है.