scorecardresearch
 

AAP पार्षद ने BJP काउंसलर को जड़ दिया थप्पड़, MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में बवाल, Video

दिल्ली में MCD सियासी दंगल की जगह बनती दिख रही है. यहां एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव चल रहे हैं, लेकिन इन चुनावों में मारपीट से लेकर झूमाझटकी तक सब-कुछ हो रहा है. जिन पार्षदों पर दिल्ली की नगर सरकार को चलाने की जिम्मेदारी है, वो एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंक रहे हैं. अब चुनावों के दौरान आप पार्षद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बीजेपी पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ मार रहे हैं.

Advertisement
X
बीजेपी पार्षद को थप्पड़ मारते आम आदमी पार्टी के पार्षद.
बीजेपी पार्षद को थप्पड़ मारते आम आदमी पार्टी के पार्षद.

जैसे-तैसे दिल्ली में मेयर चुनाव हो ही गए. इस चुनाव में AAP उम्मीदवार शैली ओबरॉय जीत हासिल करने में कामयाब रहीं. लेकिन अब MCD में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर नया बवाल शुरू हो गया है. बुधवार की शाम से इसे लेकर MCD के सदन में जबरदस्त हंगामा चल रहा है. मारपीट हो रही है. पार्षद अपने विरोधियों पर पानी की बोतलें फेंक रहे हैं.

Advertisement

बवाल के बीच सदन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के एक पार्षद भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुर्ता-पायजामा पहने आम आदमी पार्टी के पार्षद बीजेपी पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ मार रहे हैं.

देखिये 'थप्पड़कांड' का Video

 

इस हंगामे के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए AAP की तरफ से चार और भाजपा की तरफ से 3 नामांकन दाखिल किए गए थे. हंगामा इसलिए हुआ, क्योंकि आप को पता था कि वो 1 सदस्य की सीट खो रहे हैं. इसलिए उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में, उन्होंने (AAP) मोबाइल फोन की अनुमति दे दी. इससे मतदान की गोपनीयता भंग हो गई. हमने विरोध किया लेकिन वो टस से मस नहीं हुए. एमसीडी के मेयर ने पक्षपातपूर्ण काम किया.

Advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने दोपहर में ही हंगामा करने का संकेत दे दिया था. इससे पता चलता है कि उन्होंने इसकी योजना बनाई थी. मुझे पता चला है कि हमारे पास 113 वोट थे, लेकिन हमें 116 वोट मिले. इसका मतलब है कि AAP के लोगों ने ही भ्रष्टाचार को वोट नहीं दिया.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के बाद स्टैंडिंग कमेटी यानी स्थायी समिति के चुनाव होने थे. लेकिन इस चुनाव में बुधवार को रातभर ड्रामा चलता रहा, जो गुरुवार तक जारी रहा. भारी बवाल के बाद सदन की कार्रवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी गई. हंगामे के दौरान AAP और BJP पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकी. 

बीजेपी और आप नेताओं ने हंगामे के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया. उधर, बीजेपी पार्षदों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए मेयर शैली ओबरॉय ने नुकसान करने वालों से वसूली करने की बात कही. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने पोडियम तोड़  दिया.

दरअसल, दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है. इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय मेयर दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं. शैली ओबरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया है. शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले, जबकि रेखा गुप्ता को सिर्फ 116 वोट मिले.

Advertisement
Advertisement