scorecardresearch
 

MCD चुनावः बीजेपी अालाकमान पर टिकट देने का दबाव बना रहे मौजूदा पार्षद

दिल्ली बीजेपी के मौजूदा पार्षदों को टिकट न देने के फैसले के बाद बीजेपी पार्षद बीते दो दिनों से पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बुधवार को इसी कड़ी में करीब 60 पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वैंकैया नायडू से मुलाकात की. हालांकि दोनों की ओर से पार्षदों को निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि उन्हें अभी भी कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी के मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं
दिल्ली बीजेपी के मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के मौजूदा पार्षदों को टिकट न देने के फैसले के बाद बीजेपी पार्षद बीते दो दिनों से पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बुधवार को इसी कड़ी में करीब 60 पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वैंकैया नायडू से मुलाकात की. हालांकि दोनों की ओर से पार्षदों को निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि उन्हें अभी भी कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.

बुधवार को सबसे पहले पार्षद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास सुबह नौ बजे पहुंचे और उनसे करीब एक घंटे तक मुलाकात की. बताया जा रहा है कि गडकरी ने साफ कहा कि पार्षदों को लेकर जनता में छवि साफ नहीं है. लिहाजा यह फैसला किया गया है. गडकरी ने पार्षदों से यह भी कहा कि यह फैसला आलाकमान का है. ऐसे में वह ज्यादा कुछ भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस मसले पर पार्टी के बड़े नेताओं से बात करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

गडकरी से मिलने के बाद सभी पार्षद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से भी मुलाकात की. यहां से पार्षदों को आश्वासन मिला कि उनकी बातें कोर कमेटी के सामने रखी जाएंगी. पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बृहस्पतिवार शाम को होगी. इसके बाद शाम को सभी पार्षद केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू के दरवाजे पर जा खड़े हुए. बताया जा रहा है कि दो दिनों से चल रही उनकी गतिविधियों पर पार्टी नजर बनाए हुए है और इसलिए जब ये नायडू के पास पहुंचे, तो उनको वहां से नाराजगी के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ.

फैसला वापस नहीं होगाः मनोज तिवारी
पार्षद भले ही एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे जा रहे हों, लेकिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की मानें तो फैसला वापस होना नामुमकिन है. इसकी वजह यह है कि यह फैसला निजी तौर पर नहीं, बल्कि सार्वजनिक तौर पर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक मौजूदा पार्षदों को टिकट न देने के मामले पर विचार हो सकता है. मनोज तिवारी से मिलने पर पार्षदों को आश्वासन मिला है कि इस मसले को कोर कमेटी की बैठक में रखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement