scorecardresearch
 

BJP की मांग- इस्तीफा दें सत्येंद्र जैन और केजरीवाल

मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि जिस तरह मुख्यमंत्री लगातार मंत्री सत्येंद्र जैन की आर्थिक धांधलियों को संरक्षण दे रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि वो खुद भी इसमें शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
X
  बीजेपी का AAP पर हमला
बीजेपी का AAP पर हमला

Advertisement

सीबीआई की छापेमारी के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े संपत्ति के कागजात मिलने के बाद अब बीजेपी ने जैन और सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस मामले में सत्येंद्र जैन के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी इस्तीफा मांगा है. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार राजनीतिक मर्यादाओं को क्षीण कर रही है.

तिवारी ने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा हो.  इससे पहले भी उन पर हवाला कारोबार, जमीन कारोबार में धांधलियों, परिजनों को सरकारी पदों पर नियुक्त करने, अस्पतालों में दवा एवं उपकरण खरीद धांधलियों सहित अनेक आरोप लगते रहे हैं और अब उनके कागजात एक अधिकारी के लॉकर से बरामद होने का मामला सामने आया है, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने हर बार जैन का बचाव ही किया है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि जिस तरह मुख्यमंत्री लगातार मंत्री सत्येंद्र जैन की आर्थिक धांधलियों को संरक्षण दे रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि वो खुद भी इसमें शामिल हो सकते हैं. मनोज तिवारी ने कहा है कि जिस तरह भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार रजिस्ट्रार ऋषिराज के बैंक लॉकर और घर से मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े कागजात और चेक मिले हैं, उसके बाद ये सवाल उठता है कि जैन और रजिस्ट्रार ऋषिराज के बीच में ऐसी क्या नजदीकी है, जिसके चलते मंत्री ने अपने कागजात रजिस्ट्रार के पास रखवाए? तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन और रजिस्ट्रार ऋषिराज के बीच कोई ना कोई आर्थिक रिश्ता है, जिसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement