scorecardresearch
 

BJP ने चुनाव प्रचार के लिए चुना ऑटो

दिल्ली विधानसभा नजदीक आते ही दिल्ली का मौसम चुनावी रंग में रंगने लगा है. राजधानी में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने अब ऑटों में पोस्टर लगाकर प्रचार करना भी शुरू कर दिया है.

Advertisement
X

दिल्ली विधानसभा नजदीक आते ही दिल्ली का मौसम चुनावी रंग में रंगने लगा है. राजधानी में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने अब ऑटों में पोस्टर लगाकर प्रचार करना भी शुरू कर दिया है.

Advertisement

विधानसभा चुनाव में इस बार ऑटो का इस्तेमाल अब चुनाव प्रचार के लिए करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसकी शुरुआत बीजेपी से जुड़े भारतीय मजदूर संघ ने ने की है. इससे जुड़े ऑटो वाले अब लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए माहौल तैयार करेंगे. अपने ऑटों में पोस्टर लगाकर इन लोगों ने अभी से प्रचार भी शुरू कर दिया है.

बीजेपी ने अपने पोस्टरों में दिल्ली में बढ़ रहे अपराध, भ्रष्टाचार और महंगाई को मुद्दा बनाया. जहां आम आदमी पार्टी ने अपने नारों में शीला दीक्षित को बेईमान और अरविंद केजरीवाल को ईमानदार बताया है, वहीं, बीजेपी ने भी इसकी  सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं को मुद्दा बनाया है.

इस कोशिश को देखते हुए लगता है कि दिल्ली का मौसम चुनावी रंग में रंगने लगा है. ऑटो के जरिये चुनाव प्रचार का तरीका नया है. ऐसे में देखना है कि लोगों को ये तरीका कितना पसंद आता है.

Advertisement
Advertisement