scorecardresearch
 

बीजेपी ने दिया जमाखोरी को बढ़ावा: शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जोर-शोर से विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. चुनावी भाषण में वह बीजेपी पर जमकर बरसीं और कहा कि बीजेपी जमाखोरी को बढ़ावा देती रही है.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जोर-शोर से विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. चुनावी भाषण में वह बीजेपी पर जमकर बरसीं और कहा कि बीजेपी जमाखोरी को बढ़ावा देती रही है.

Advertisement

शीला ने अपने विधानसभा इलाके में प्रचार की शुरुआत लोधी कालोनी इलाके से शनिवार को ढोल-नगाड़े के साथ शुरू कर दी. मंच पर पहुंचते ही शीला ने माइक थामा और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. निशाने पर था हर्षवर्धन और मोदी का पोस्टर और मुद्दा था टमाटर और प्याज का.

शीला जानती हैं के दिल्ली में इस बार के चुनाव में मंहगाई का मुद्दा सबसे अहम है लिहाजा बताना नहीं भुली की इस मंहगाई के दौर में भी उन्होंने दिल्ली की जनता का खयाल रखा और 50 रुपये में प्याज बेचा. इतना ही नहीं शीला ने एक कदम आगे बढ़कर बीजेपी पर जमाखोरी को बढ़ावा देने का आरोप भी मढ़ दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी जमाखोरों का साथ दे रही है.

वह सरकारी कर्मचारियों को लुभाने की कोशिशें करती भी दिखाई दीं. दिल्ली की सत्ता पर 3 बार काबिज हो कर 15 साल तक राज करने वाली शीला को इस बार बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी से भी खतरा साफ नजर आ रहा है. ऐसे में चौथी बार सत्ता का रास्ता शीला के लिये किसी आग्निपथ से कम नहीं.

Advertisement
Advertisement