scorecardresearch
 

बीजेपी ने जताई आशंका, पूर्व सैनिक की आत्महत्या के पीछे कांग्रेस और AAP

दिल्ली में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पहली बार देश में सैनिकों का सम्मान हो रहा है, पीएम मोदी ने सैनिकों के सम्मान को जनता से जोड़ा है. बीजेपी की सरकार को गाली देना मतलब सैनिकों का अपमान है.

Advertisement
X
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता

Advertisement

दो दिन चले हाई वोल्टेज सियासी घटनाक्रम के बाद अब दिल्ली बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि जिन परिस्थितियों में पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की मौत हुई, वो संदिग्ध हैं और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. उपाध्याय ने कहा कि इस आत्महत्या के पीछे कांग्रेस और AAP है.

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने तो पूर्व सैनिकों दिए गए मुआवजे पर ही सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सैनिक को जिस तरह से एक करोड़ का मुआवजा दिया गया है, उससे साफ है कि मुख्यमंत्री ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए मुआवजे का ऐलान किया है क्योंकि जब दिल्ली सरकार ने एक करोड़ रुपए मुआवजे का नियम बनाया था, तो उसमें तीन शर्तें रखी गई थीं. इनमें पहली ये थी कि मुआवजे का हकदार वो होगा, जो यूनिफार्म फोर्स में हो, दूसरे ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ हो और तीसरा कि मुआवजा पाने वाला परिवार दिल्ली का रहने वाला हो.

Advertisement

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि एलजी से उन्होंने मांग की है कि एक्सपर्ट की एक कमेटी बनाकर जांच कराई जाए कि कौन मुआवजे का हकदार है और क्या पात्र लोगों को ही मुआवजा दिया जा रहा है या फिर राजनीतिक लाभ लेने के लिए दिल्ली वालों के पैसे बर्बाद किए जा रहे हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए यह नीचता की पराकाष्ठा है. कांग्रेस और AAP दोनों ही दल अपनी खोई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

सतीश उपाध्याय ने कहा, 'मैं हंगामा कर रहे राहुल गांधी से सवाल पूछता हूं कि इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ने वन रैंक, वन पेंशन के लिए क्या किया. वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सुर्खियां बटोरने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और शहादत का भी धर्म देखते हैं. केजरीवाल ने अपनी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी और कोहली के लिए क्या किया. किसान गजेंद्र की आत्महत्या के बाद क्यों सांप सूंघ गया था.

दिल्ली में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पहली बार देश में सैनिकों का सम्मान हो रहा है, पीएम मोदी ने सैनिकों के सम्मान को जनता से जोड़ा है. बीजेपी की सरकार को गाली देना मतलब सैनिकों का अपमान है. राहुल और केजरीवाल की जोड़ी बंटी और बबली जैसी है.

Advertisement
Advertisement