scorecardresearch
 

स्याही कांडः BJP का पलटवार, कहा- दिल्ली सरकार से सब परेशान

बीजेपी ने आप पर पलटवार किया है. कहा है कि दिल्ली सरकार की कार्यशैली से हर कोई परेशान है. यह सरकार तानाशाही कर रही है. यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है.

Advertisement
X
सतीश उपाध्याय
सतीश उपाध्याय

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने के मामले ने सियासी रंग ले ही लिया. पहले आप ने आरोप लगाया कि यह सीएम की हत्या की साजिश है. मोदी सरकार कुछ कर नहीं रही. पीएम सफाई क्यों नहीं देते? अब बीजेपी ने पलटवार कर दिया. कहा- पीएम के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल ठीक नहीं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और सांसद रमेश बिधूड़ी ने आप को जवाब दिए. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि आम आदमी सेना क्या है, जो अन्ना आंदोलन के बाद सामने आई थी. आप नेताओं को निराधार आरोप लगाते हुए शर्म आनी चाहिए. आप नेता आशुतोष ने कहा था कि मोदी सरकार केजरीवाल से चिढ़ी हुई है.

सतीश उपाध्याय ने क्या कहा

  1. दिल्ली सरकार की कार्यशैली से हर कोई परेशान है. यह सरकार तानाशाही कर रही है.
  2. सीएम बताएं CNG स्टिकर कैसे स्कूटी और बाइक के नंबरों पर जारी कर दिए गए. 
  3. दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. यह सीएनजी घोटाले से ध्यान भटकाने की चाल है.

रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा

  1. कल को अरविंद केजरीवाल अपने जन्म के लिए भी बीजेपी को कोसने लगेंगे. यह तो कोई बात नहीं हुई.
  2. महिलाएं अपने बैग में लिपिस्टिक या दूसरा कोई आइटम ला सकती हैं, यह सुरक्षा में खामी कैसे हो गई? 
  3. स्टेडियम में सिर्फ भाड़े के वर्कर और आप वॉलंटि‍यर मौजूद थे. पुलिस चेक करती तो भी वे हंगामा करते.

Advertisement
Advertisement