वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच तकरार जारी है. अरविंद केजरीवाल सरकार वैक्सीन की कमी पर केंद्र पर लगातार निशाना साध रही है तो बीजेपी की ओर से भी तीखे हमले किए जा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि जब विदेशी कंपनियां केंद्र को वैक्सीन दे रही हैं तो फिर ग्लोबल टेंडर क्यो?
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने आज शनिवार को ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि आप तो कह रहे थे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की सारी विदेशी कम्पनी से बात हो गयी वो सीधे केंद्र को देगा फिर यह ग्लोबल टेंडर क्यों? उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि अगर बात नहीं हुई थी तो टेंडर निकालने में इतनी देरी क्यों? “Double standard at its peak “वैसे अभी तक ऑर्डर और पेमेंट की रसीद नहीं दिखाई.
आप तो कह रहे थे @ArvindKejriwal और @msisodia जी की आपकी सारी विदेशी कम्पनी से बात हो गयी वो सीधे केंद्र को देगा फिर यह Global Tender क्यो?
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) May 29, 2021
अगर बात नहीं हुई थी तो टेंडर निकालने में इतनी देरी क्यो??
“Double standard at its peak “
वैसे अभी तक ऑर्डर और पेमेंट की रसीद नहीं दिखाई। pic.twitter.com/8fJZD57ZJa
इससे पहले दिल्ली सरकार की ओर से वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया है. हमारी तरफ से पूरी कोशिश जारी है. लेकिन अभी तक जितनी दूसरी राज्य सरकारों ने ग्लोबल टेंडर किए थे, उनके नतीजे बहुत ज्यादा उत्साहवर्धक नहीं रहे हैं.
इसे भी क्लिक करें --- राहुल पर बीजेपी का पलटवार, जावड़ेकर बोले- साल के अंत तक पूरा हो जाएगा वैक्सीनेशन
उन्होंने कहा, 'हमने इस उम्मीद पर जारी किया है कि अगर कोई कंपनी आएगी, तो अच्छी बात है. लेकिन मैं समझता हूं कि जितने भी बड़े वैक्सीन उत्पादक हैं, वे सीधे केंद्र सरकार से बात करना चाहते हैं.'
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'केंद्र सरकार उनसे बात कर रही है. अलग-अलग राज्य सरकारें कितनी सफल हो पाती हैं, यह बाद में बताएंगे, लेकिन अपनी तरह से हमने कर दिया है.'
वैक्सीन को लेकर हो रही राजनीति पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम तो वैक्सीन मांग रहे हैं, वैक्सीन मांगने में कैसी राजनीति. जनता को वैक्सीन चाहिए. वे बता दें कि हम कहां से वैक्सीन लें? उन्होंने कहा कि केंद्र को वैक्सीन की व्यवस्था करनी है. केंद्र वैक्सीन उपलब्ध कराकर हमें दे दे, हम सबको वैक्सीन लगा देंगे. यह समय तू-तू मैं-मैं का नहीं है. यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है.