scorecardresearch
 

दिल्ली: चुनाव से पहले ताबड़तोड़ उद्घाटन करने में जुटी बीजेपी

दिल्ली में चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी ने ताबड़तोड़ उद्घाटनों की झड़ी लगा दी है. चांदनी चौक से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को करोड़ों रुपये की याजनाओं के उद्घाटन किए. उन्होंने शालीमार बाग में बुजुर्गों के लिए मनोरंजन केंद्र और वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में 34 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

Advertisement
X
डॉ हर्षवर्धन
डॉ हर्षवर्धन

दिल्ली में चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी ने ताबड़तोड़ उद्घाटनों की झड़ी लगा दी है. चांदनी चौक से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को करोड़ों रुपये की याजनाओं के उद्घाटन किए. उन्होंने शालीमार बाग में बुजुर्गों के लिए मनोरंजन केंद्र और वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में 34 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इन सब कार्यों का श्रेय उन्होंने स्थानीय नेताओं को दिया. जाहिर है बीजेपी पूरी तरह चुनावी मूड में आ गई है.

Advertisement

शालीमार बाग में बुजुर्गों के लिए मनोरंजन केंद्र के उद्घाटन के मौके पर बीजेपी के तमाम नेता मौजूद थे. यहां मौजूद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने नगर निगम के काम की जमकर तारीफ की, साथ ही कहा कि महिलाएं और युवा भी उनकी प्राथमिकता में हैं. उन्होंने कहा, नगर निगम ने युवाओं के लिए जिम बनाए हैं तो महिलाओं के लिए अलग से मनोरंजन केंद्र भी होना चाहिए.

वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में हर्षवर्धन ने 34 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क, नाले-नालियों के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने सभी जगह इन विकास कार्यों का श्रेय स्थानीय लोगों को ही दिया. केंद्रीय मंत्री ने इन उद्घाटन समारोहों में सिर्फ स्थानीय समस्याओं पर ही ध्यान दिया. न तो उन्होंने कांग्रेस के भ्रष्टाचार का जिक्र किया और ना ही केजरीवाल की फिक्र की. दिल्ली में ई-रिक्शा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है, तो लागू भी हो जाएगा. केजरीवाल के संबंध में पूछे गए सवाल को टालते हुए हर्षवर्धन बिना टिप्पणी किए आगे बढ़ गए.

Advertisement

इन उद्घाटनों को देखकर लगता है कि बीजेपी कई मोर्चों पर काम कर रही है. दिल्ली में बाहर के सांसद मोदी लहर को हवा दे रहे हैं तो स्थानीय सांसद विकास कार्यों के उद्घाटन कर विकास की बात कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच बीजेपी अब आम आदमी पार्टी का जिक्र कम से कम कर केजरीवाल का कद कम करने की कवायद में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement