दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने 12 टीमों का गठन किया है. बीजेपी अध्यक्ष विजय गोयल ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.
गोयल ने बताया कि चुनाव के लिए बीजेपी के लगभग साढ़े तीन लाख कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बीजेपी 19 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक 280 कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन करेगी. गोयल के मुताबिक बीजेपी की यह टीमें लगभग 90 दिनों की मेहनत से तैयार हुई है. एक टीम में 32 सदस्य होंगे, जिनमें 30 साल से ज्यादा उम्र के 12 कार्यकर्ता और 30 साल से कम उम्र के भी 12 कार्यकर्ता होंगे और 8 महिला कार्यकर्ता भी होंगी.
यह टीमें अलग-अलग इलाकों में घरों में जाकर बीजेपी के प्रचार के साथ कांग्रेस की नाकामियां गिनाएंगे. नारायणा में 19 जुलाई को होने वाले पहले कार्यकर्ता सम्मेसन को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज संबोधित करेंगी.