scorecardresearch
 

BJP ने दिल्ली में उतारा 'मोदी रथ'

दिल्ली की जंग जीतने के लिए पीएम मोदी अब सीधे जनता के बीच में जाने की तैयारी कर रहे हैं. मोदी के मिशन दिल्ली को जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 70 मोदी रथ उतारे हैं.

Advertisement
X
Modi Rath
Modi Rath

दिल्ली की जंग जीतने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अब सीधे जनता के बीच में जाने की तैयारी कर रहे हैं. मोदी के मिशन दिल्ली को जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 70 मोदी रथ उतारे हैं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल की चुनावी रैलियों और डोर टू डोर कैंपेन का जवाब देने के लिए बीजेपी ने 'मोदी रथ' मैदान में उतारा है. बीजेपी इसी मोदी रथ के सहारे चार राज्यों के चुनाव में भी ऐतिहासिक विजय हासिल कर चुकी है. अब बारी दिल्ली की है, जहां आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

वैसे आपको बता दें कि यह सिर्फ रथ नहीं बल्कि बीजेपी के मिशन दिल्ली की सबसे बड़ी रणनीति है. बीजेपी के मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में इस तरह के 70 रथ घूमेंगे. रथ पर मोदी की बड़ी सी तस्वीर लगी है, जिस पर लिखा है संपूर्ण बहुमत और विकास, चलो चलें मोदी के साथ.

मोदी रथ की ख़ासियत यह है कि इसमें जो LCD लगी है, उसमें अलग-अलग तरह के वीडियो और ऑडियो चलाए जाएंगे. मोदी सरकार और बीजेपी की नीतियों को इसके ज़रिए दिल्ली की जनता तक पहुंचाया जाएगा. इस रथ को ज़्यादा बड़ा नहीं बनाया गया है, ताकि दिल्ली की छोटी-छोटी गलियों में भी इसके ज़रिए प्रचार किया जा सके.

Advertisement
Advertisement