scorecardresearch
 

कन्हैया कुमार और उमर खालिद से जुड़े देशद्रोह मामले में SC में याचिका दायर

बीजेपी नेता नंद किशोर गर्ग ने याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि इस तरह के जिन मामलों में प्रभावशाली लोग शामिल हैं, उसकी सुनवाई के लिए तय समय सीमा के भीतर कार्यवाही पूरी करने के दिशा निर्देश दिए जाएं.

Advertisement
X
मुकदमा चलाने में देरी को लेकर याचिका दाखिल की गई है (कन्हैया कुमार की फाइल फोटो-ANI)
मुकदमा चलाने में देरी को लेकर याचिका दाखिल की गई है (कन्हैया कुमार की फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • मुकदमा चलाने को मंजूरी के लिए याचिका
  • पिछले साल दायर हो चुका है आरोप पत्र

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद से जुड़े देशद्रोह के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में दिल्ली सरकार की ओर से मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं मिलने से होने वाली देरी पर कोर्ट से दिशा निर्देश देने की मांग की गई है, ताकि इस मामले में और देरी न हो.

यह याचिका भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नंद किशोर गर्ग ने दाखिल की है. इसमें कहा गया है कि इस तरह के मामलों में जिनमें प्रभावशाली लोग शामिल हैं या फिर किसी राजनीतिक दल से जुड़े लोग हैं, उनमें सुनवाई के लिए तय समय सीमा के भीतर कार्यवाही पूरी करने के लिए कोर्ट की तरफ से दिशा निर्देश दिए जाएं.

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार एक तय सीमा के भीतर मुकदमा चलाने की मंजूरी हीं दे रही है जो कानूनी रूप से गलत है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट यह भी कह चुकी है कि उम्मीद है कि दिल्ली सरकार बहुत जल्द इस पर फैसला लेगी. बता दें, पिछले साल 14 जनवरी को देशद्रोह मामले में कन्हैया कुमार और अन्य छात्र नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र दायर किया था लेकिन इन पर मुकदमा नहीं चल पाया है. आरोप पत्र जेएनयू घटना के 3 साल दायर किया गया था.

Advertisement
Advertisement