scorecardresearch
 

केजरीवाल को मनोज तिवारी की चुनौती, कहा चुनाव में आओ तो पता चले औकात

तिवारी ने तल्ख शब्दों में कहा कि केजरीवाल शायद भूल गए हैं कि एमसीडी चुनाव में जनता उन्हें उनकी औकात याद दिला चुकी है. मनोज तिवारी ने केजरीवाल को चुनौती दी है कि वो औकात देखना चाहते हैं तो इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरें, उन्हें औकात का पता चल जाएगा.

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शनिवार को बवाना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर की गई टिप्पणी को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को पलटवार किया.

तिवारी ने तल्ख शब्दों में कहा कि केजरीवाल शायद भूल गए हैं कि एमसीडी चुनाव में जनता उन्हें उनकी औकात याद दिला चुकी है. मनोज तिवारी ने केजरीवाल को चुनौती दी है कि वो औकात देखना चाहते हैं तो इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरें, उन्हें औकात का पता चल जाएगा.

दरअसल, शनिवार को सीएम केजरीवाल आउटर दिल्ली के बवाना इलाके में एक सभा को सम्बोधित करने गए थे लेकिन वहां मेट्रो के प्रस्तावित रूट को निरस्त करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए जिसके बाद केजरीवाल ने मंच पर से बीजेपी कार्यकर्ताओं को औकात में रहने की बात कहते हुए कहा कि उन्हें जूते पड़ेंगे.

Advertisement

इसी बयान पर मनोज तिवारी ने रविवार को पलटवार करते हुए कहा कि ये केजरीवाल का अहंकार है जो जल्द टूट जाएगा. तिवारी ने केजरीवाल पर  तंज कसते हुए कहा कि जिस आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें मिली थी उसी आम आदमी पार्टी को एमसीडी चुनाव में जनता ने 67 पार्षद नहीं दिए जिससे केजरीवाल की औकात पता चलती है.

'केजरीवाल की भाषा मवालियों जैसी'

मनोज तिवारी यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की औकात पूरी दिल्ली ने तब देख ली है जब वो बीजेपी के नेताओं से नाक रगड़ रगड़ कर माफी मांग रहे थे. मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल की भाषा दिखाती है कि वो अंदर से कितने गंदे हैं और उनकी सोच का स्तर क्या है. मनोज तिवारी ने केजरीवाल की तुलना मवाली से करते हुए कहा कि जो भाषा केजरीवाल बोलते हैं वो सीएम या किसी जनप्रतिनिधि की नही बल्कि मवालियों की भाषा है.

मंच पर ऐसे तो बन्द कमरे में कैसे?

मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जब खुले मंच से केजरीवाल इतनी गन्दी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं तो फिर बन्द कमरे में उन्होंने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ कैसा व्यवहार किया होगा उसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement

इसी बीच तिवारी ने बयान भी दिया कि केजरीवाल सीएम की कुर्सी पर चंद महीनों के मेहमान हैं. जब आजतक ने उनसे सवाल पूछा कि वो ऐसा दावे के साथ कैसे कह सकते हैं तो तिवारी ने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल दिल्ली में काम की जगह राजनीति कर रहे हैं वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में चुनाव होते ही जनता आम आदमी पार्टी को बाहर कर देगी. तिवारी ने इसके साथ ही कहा कि बीजेपी यदि सत्ता में आई तो देहात के इलाकों में मेट्रो के विस्तार की योजनाओं को मंजूरी देगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement