scorecardresearch
 

Delhi Election: मनोज तिवारी बोले- सारे एग्जिट पोल होंगे गलत, BJP को मिलेंगी 48 सीटें

Delhi Election: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल के नतीजों खारिज करते हुए कहा है कि ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे और बीजेप 48 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

Advertisement
X
Delhi Election पर बोले मनोज तिवारी (तस्वीर- PTI)
Delhi Election पर बोले मनोज तिवारी (तस्वीर- PTI)

Advertisement

  • मनोज तिवारी ने कहा, सब एग्जिट पोल होंगे फेल
  • मनोज बोले- 48 सीटों पर बीजेपी की होगी जीत

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 8 फरवरी को करीब 67 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के बाद आए सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. आजतक के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी फिर से 60 के पार दिख रही है. हालांकि, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया है कि सारे एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.

मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दावा किया कि 11 फरवरी को मतदान के नतीजे आने के बाद सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. उन्होंने कहा है कि भाजपा अकेले दिल्ली में 48 सीटें लाने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना न ढूंढें.

Advertisement

आजतक ने अपने एग्जिट पोल में 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें दी हैं तो भाजपा को 2 से 11 सीटें और अन्य दलों को 4 से 6 के बीच सीटें दी हैं. आजतक के एग्जिट पोल में कांग्रेस का खाता खुलता हुआ भी नहीं दिख रहा है.

EXIT POLL: दिल्ली में केजरीवाल की आंधी, जानिये AAP, BJP, कांग्रेस को कितनी मिल रही सीट

वहीं, News 24 ने अपने एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 55 सीटें और भाजपा को 15 सीटें दी हैं. टाइम्स नाउ ने अपने अनुमान में AAP को 44 तो BJP को 26 सीटें दी हैं.

100_020820102344.jpg

AAP को इन मुद्दों पर मिला वोट, केजरीवाल की वो बातें जिन पर जनता ने लगाई मुहर

इंडिया न्यूज ने आम आदमी पार्टी को 53-57 सीटें , भाजपा को 11-17 सीटें और कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. रिपब्लिक के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 48-61 सीटें, भाजपा को 9-21 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलती बताई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement