टमाटर का दाम घटने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी टमाटर के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस सरकार का विरोध कर रही है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता विरोध के तौर पर सस्ते टमाटर बेच रहे हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लम्बी कतारें लग गई हैं.
पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी की तरफ से सस्ते दाम पर टमाटर बेचकर पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं. पश्चिमी दिल्ली के महावीर नगर में बीजेपी की तरफ से 35 रुपये किलो टमाटर बेच गया जिसे खरीदने के लिए लम्बी लाइन लग गयी.
बीजेपी नेताओं का कहना है की ये सब सरकार की लापरवाही है जिसका फायदा जमाखोर उठा रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.