विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विधसनसभा में खूब हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत दिल्ली सरकार के विज्ञापनों पर कैग रिपोर्ट को सदन में पेश करने का मुद्दा उठाया, जिसे स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया. इस पर विजेंद्र गुप्ता ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. इस मुद्दे पर गुप्ता और स्पीकर के बीच नियमों को लेकर खूब नोकझोंक भी हुई.
इसी दौरान विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा को भंग करने की मांग कर कहा कि सदन में संविधान का पालन नहीं हो रहा. इस पर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन भड़क गए. उन्होंने कहा कि विजेंद्र गुप्ता विधानसभा भंग करने की धमकी दे रहे है क्योंकि केंद्र में उनकी सरकार है.
बाद में दूसरे विधायक भी गुप्ता के बयान के विरोध में उतार आए. अलका लांबा ने तो मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने की मांग की. हालांकि स्पीकर ने इस मांग पर कोई फैसला नहीं सुनाया. स्पीकर ने कहा कि वो इस पर विचार करेंगे.