दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने अपने खिलाफ चल रहे राज्यसभा के अवमानना के मामले में बुधवार को विशेषाधिकार समिति से माफी मांग ली है. बुधवार को विशेषाधिकार समिति ने अपनी रिपोर्ट हाउस के पटल पर पेश की. इस रिपोर्ट में विशेषाधिकार समिति ने विजेंद्र गुप्ता के माफी मांगने का हवाला देकर उनके खिलाफ चल रहे मामले को खत्म करने की सिफारिश की है.
हालांकि समिति में विपक्ष के नेता एक वरिष्ठ राजनेता होने के बावजूद उनकी लोकतांत्रिक समझ और लोकतांत्रिक संस्थाओं के विशेषाधिकार को लेकर उनकी जानकारी की आलोचना की है, समिति ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है विजेंद्र गुप्ता कि वह आगे इस तरह की गलती नहीं करेंगे ये मानते हुए उनके खिलाफ अवमानना का मामला खारिज किया जाता है.
गौरतलब है कि पिछले साल 22 जनवरी को विजेंद्र गुप्ता ने एक अखबार में लिखे आर्टिकल में भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा को खत्म किए जाने की बात की थी, राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने इसे राज्यसभा की अवमानना मानते हुए दिल्ली विधानसभा को इसकी शिकायत की थी. विजेंद्र गुप्ता के माफी मांगने के बाद इस पर विशेषाधिकार नोटिस देने वाले सांसद केसी त्यागी की सहमति ली गई.