बीजेपी ने अब दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल को निशाने पर ले लिया है. दिल्ली के बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और बीजेपी के नेता विवेक गर्ग ने उपराज्यपाल को एक चिट्ठी लिख कर स्वाति की शिकायत की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
तीन पेज की चिट्ठी की कॉपी इंडिया टुडे के पास मौजूद है जिसमें स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया गया है कि वो आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही हैं. इस चिट्ठी में खास तौर पर संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ पुलिस के दर्ज हुए मामले का जिक्र किया गया है.
दिनेश मोहनिया के खिलाफ नहीं लिया एक्शन
दरअसल पुलिस ने विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ तब मामला दर्ज किया था. मोहनिया पर आरोप ये था कि पानी की दिक्कत को लेकर शिकायत करने वाली महिला के साथ मोहनिया ने मारपीट, बदसलूकी और छेड़छाड़ की. पुलिस ने उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया. पूरा मामला विवादों में इसलिए भी आया क्योंकि पुलिस ने मोहनिया को बीच प्रेस कांफ्रेस से गिरफ्तार किया था.
उपराज्यपाल नजीब जंग को भेजी गई शिकायत
चिट्ठी में बीजेपी नेताओं ने उपराज्यपाल नजीब जंग से कहा है कि चूंकि स्वाति संवैधानिक पद पर हैं, इसलिए वो किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकतीं. दिनेश मोहनिया पर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद दिल्ली महिला आयोग ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है और न ही इस पूरे मामले का कोई संज्ञान लिया है, जो कि सार्वजनिक पद पर रहते हुए उचित नहीं है.
पद का दुरुपयोग करने का आरोप
बीजेपी का आरोप है कि स्वाति मालीवाल अपने पद का दुरुपयोग कर रहीं हैं. उपराज्यपाल से इस चिट्ठी के जरिए कहा गया कि इन सभी बातों के मद्देनज़र स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन पद से तत्काल हटा देना चाहिए.