बीजेपी इन दिनों अपने विस्तार के अभियान पर है. विस्तारक बनाए गए नेता दिल्ली भर में गली-मोहल्लों में घूम रहे हैं और लोगों को बीजेपी के साथ जोड़ने की कवायद में जुटे हैं. ऐसे में विस्तारक अभियान को कामयाब बनाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ने के लिए पार्टी ने भी नई रणनीति अपनाई है. इसी रणनीति के तहत अब बीजेपी अपने उन नेताओं को ट्रेनिंग देने में जुटी है, जो विस्तारक के तौर पर जनता के बीच जा रहे हैं.
दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं अन्य नेताओं की उपस्थिति में मंगलवार को दिल्ली बीजेपी की दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया. सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, नेहरू नगर में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. वर्कशॉप की व्यवस्था देख रहे दिल्ली BJP उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने बताया कि वर्कशॉप में 253 विस्तारक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो 6 माह से 1 साल तक पार्टी कार्य के लिए पूर्णकालिक विस्तारक के रूप में कार्य करेंगे. इसका मतलब ये होगा कि ये विस्तारक इस दौरान अपनी जिम्मेदारी वाले इलाकों में रहेंगे और हर घर में जाकर ना सिर्फ लोगों से मिलेंगे बल्कि उन्हें बीजेपी के साथ जुड़ने के लिए तैयार करेंगे.
National General Sect. (Org) Shri @Ramlal Inaugurated two days workshop for Vistaraks in Delhi in the presence of Shri @ManojTiwariMP. pic.twitter.com/WMrlyLDxjz
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 27, 2017
सवाल-जवाब की दी जा रही ट्रेनिंग
इस ट्रेनिंग वर्कशॉप में चार सत्रों में नेताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें खासतौर पर इस बात पर ज़ोर दिया जा रहा है कि सिर्फ लोगों को सदस्य ना बनाया जाए, बल्कि वो सक्रिय तौर पर पार्टी से कैसे जुड़े रहें, इसकी ट्रेनिंग भी दी जा रही है. ट्रेनिंग के दौरान मॉक ड्रिल के ज़रिए ये भी समझाया गया कि लोग बीजेपी से जुड़ने की बात पर कैसे-कैसे सवाल पूछ सकते हैं और विस्तारकों को उनका जवाब कैसे दिया जाना चाहिए, ताकि सवाल पूछने वाले को ना सिर्फ जवाब मिले, बल्कि वो पार्टी से जुड़ने के लिए भी तैयार हो जाए.
पार्टी के इतिहास की दी गई जानकारी
वर्कशॉप के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता रामलाल ने पार्टी के इतिहास एवं विकास पर और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी की उपलब्धियों को ट्रेनी विस्तारकों के सामने रखा, ताकि वो पार्टी के बारे में लोगों को भी समझा सकें.
चार सत्रों में विस्तारकों के सामने रखी गई बात
दूसरे सत्र में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने विस्तारक व्यवहार पर, तीसरे सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और चौथे सत्र में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने विस्तारकों के किए जाने वाले कार्यों पर अपना प्रशिक्षण संबोधन दिया.