scorecardresearch
 

'BJP ने संसद को कोलोसियम बनाया, ग्लेडिएटर की तरह आते हैं PM मोदी', बोलीं महुआ मोइत्रा

तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने संसद को रोम का कोलोसियम बना दिया है. जहां प्रधानमंत्री किसी ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं. फिर उनके स्वागत में मोदी-मोदी के नारे लगते हैं. साथ ही उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की टिप्पणी का हवाला दिया.

Advertisement
X
तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा
तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अटल बिहारी वाजपेयी की टिप्पणी का हवाला दिया
  • मोइत्रा ने कहा- ये शायद भारत की सबसे बड़ी त्रासदी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने संसद को रोम के कोलोसियम में तब्दील कर दिया है. जहां प्रधानमंत्री 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ किसी ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में चुनाव जीतने पर सत्ताधारी पार्टी के सदस्य उनके स्वागत में मोदी-मोदी के नारे लगाए जाते हैं. 

Advertisement

मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय 2022-23 के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए मोइत्रा ने उन महिलाओं के नाम गिनाए जिन्होंने भारतीय नागरिक उड्डयन के इतिहास में सराहनीय काम किया. साथ ही कहा कि ऐसी महिलाएं सही तालियों की हकदार हैं.

तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने 1972 में संसद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की टिप्पणी का हवाला दिया. जब उन्होंने कहा था कि 'इन दिनों नई दिल्ली का माहौल दम घुटने वाला है. स्वतंत्र रूप से सांस लेना आसान नहीं है. प्रधानमंत्री का जाप ऑल इंडिया रेडियो पर सुबह से रात तक चलता है. सिनेमा की स्क्रीन पर भरपूर प्रचार हो रहा है. विपक्ष में बैठे लोग इससे कैसे लड़ सकते हैं'.

मोइत्रा ने कहा कि यह शायद भारत की सबसे बड़ी त्रासदी है कि वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में जिस पार्टी का नेतृत्व किया, वह आज एक ऐसी सरकार का नेतृत्व कर रही है, जिसने इसी संसद को रोम के कोलोसियम में बदल दिया है. जहां पीएम मोदी किसी ग्लेडिएटर की तरह मोदी-मोदी के नारों के साथ प्रवेश करते हैं.

Advertisement

कोलोसियम को हम बीते जमाने के स्टेडियम भी कह सकते हैं. इस स्टेडियम में योद्धाओं के बीच मात्र मनोरंजन के लिए खूनी लड़ाइयां हुआ करती थीं. योद्धाओं को जानवरों से भी लड़ना पड़ता था वहीं ग्लेडियेटर बाघों से लड़ते थे.

 

Advertisement
Advertisement