आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही संभावित बातचीत पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे केजरीवाल का डायलॉग याद आया 'सब मिले हुए हैं जी'.
उन्होंने कहा, 'देखिए मैं बहुत खुश हूं, मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. ये सारे लोग एक हो जाएंगे, तभी देश को हम समझा पाएंगे कि देखिए सारे भ्रष्ट एक जगह आ गए.' मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ कागज दिखा दिखाकर सत्ता में आए और अब उसी सत्ता को पाने के लिए कांग्रेस पार्टी पर डोरे डाल रहे हैं.
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटक में अरविंद केजरीवाल नाच रहे थे कि आज मेरे यार की शादी है. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तो शीला दीक्षित के खिलाफ बोलते थे?
तिवारी ने कहा कि हम तो खुश हैं कि हमें इन भ्रष्ट लोगों का चरित्र जनता के सामने रखने को मिलेगा, हमारे लिए राष्ट्र सबसे ऊपर है. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में 15 साल कांग्रेस ने शासन किया, लेकिन उस समय का इन्होंने सदुपयोग नहीं किया.
मनोज तिवारी ने कहा कि 4 साल में मोदी सरकार ने जो किया है और जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जो किया है वो जनता देख रही है और वो खुद इनका निपटारा करेगी.
बता दें कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि कांग्रेस दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में उसके साथ गठबंधन करने की कोशिश में है. हालांकि दोनों पार्टी के नेताओं के बीच तल्ख तेवर इस कयास में खटाई डाल रहे हैं.