scorecardresearch
 

विधायक वेतन बढ़वा रहे, पार्षदों को कुछ नहीं मिलता: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि 'दिल्ली में सफाईकर्मियों के वेतन जैसे मद के लिये पैसे की कमी है पर आम आदमी पार्टी अपने विधायकों के वेतन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है बीजेपी सरकार इसकी कड़ी निंदा करती है.'

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में विधायकों की सैलरी बढ़ाने की मांग का बीजेपी ने विरोध किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को कहा कि 'जनप्रतिनिधित्व एक समर्पण है, एक सेवा है और इसके माध्यम से मिलने वाले वेतन एवं भत्तों पर कोई व्यक्ति अपना पारिवारिक जीवनयापन निर्भर नहीं रख सकता.'

तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सफाईकर्मियों के वेतन जैसे मद के लिए पैसे की कमी है पर आम आदमी पार्टी विधायकों के वेतन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. तिवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व एक सीमित काल के लिए होता है और जरूरी नहीं  कि जनता 5 साल बाद फिर आपको चुनेगी ही या राजनीतिक दल आपको 5 साल बाद टिकट देगा ही और इसलिए जनप्रतिनिधित्व को एक स्थाई पेशे की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:  AAP और बीजेपी ने मिलकर MCD को पंगु बनाया: मुकेश गोयल

Advertisement
मनोज तिवारी ने कहा है कि जहां एक ओर विधायकों को पहले ही अच्छा वेतन एवं भत्ते मिल रहे हैं वहीं दूसरी ओर जनता के बीच कहीं अधिक समय दे रहे निगम पार्षदों को किसी प्रकार का वेतन नहीं मिलता है.  

बीजेपी ने आरोप लगाया कि त्याग और मितव्ययिता के साथ लोकसेवा का संकल्प लोगों के सामने रखकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार एवं विधायक जब से सत्ता में आए हैं तब से वो लगातार अपने वेतन और भत्तों में बढ़ोत्तरी के लिए कोशिश कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर नगर निगमों के कर्मचारियों, खासतौर पर सफाई कर्मचारियों के वेतन भत्तों के लिए आवश्यक फंड देना हो या फिर दिल्ली के स्कूलों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था, किसी भी मामले में केजरीवाल सरकार जरूरी पैसा नहीं दे रही है.

आखिर में मनोज तिवारी ने कहा कि 'दिल्ली में सफाईकर्मियों के वेतन जैसे मद के लिये पैसे की कमी है पर आम आदमी पार्टी अपने विधायकों के वेतन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है बीजेपी सरकार इसकी कड़ी निंदा करती है.'

Advertisement
Advertisement