दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मानहानि के मामले में पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया से माफी मांग कर बैठे-बिठाए BJP को अपनी टांग खिंचवाने का एक और मौका दे दिया है. बीजेपी के नेता एक सुर में कह रहे हैं कि यह तो केजरीवाल की पुरानी आदत है.
दिल्ली से सांसद और वकील मीनाक्षी लेखी से जब पूछा गया कि केजरीवाल मानहानि के मामलों में एक के बाद दूसरे केस में माफी मांग रहे हैं तो मीनाक्षी लेखी का जवाब था कि केजरीवाल दिल्ली से कब माफी मांगेंगे क्योंकि अब दिल्ली भी उन्हें माफ करना चाहती है.
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कहीं भी कुछ भी कह देना राजनीति में शोभा नहीं देता. मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'सीएम केजरीवाल कोई अनपढ़ इंसान नहीं हैं और उन्हें पता होता है कि जो वो बोल रहे हैं, वो जनता को धोखा देने के लिए बोल रहे हैं या किसी नेता पर लांछन लगा रहे हैं और उसका क्या असर होगा. केजरीवाल को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए.'
सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल अब वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी माफी मांगने की तैयारी में हैं. इस पर मीनाक्षी ने कहा, 'मुझे पहले दिन से पता था कि केजरीवाल को यही करना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अकेले दिल्ली में ही मानहानि के करीब एक दर्जन मामले चल रहे हैं. पुलिसकर्मी और निचली अदालत के वकील तक उनपर मानहानि का केस कर चुके हैं.'