पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद महेश गिरी अब सेवागिरी करने जा रहे हैं. जी नहीं, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वो अब सांसद का पद छोड़ रहे हैं. दरअसल सांसद महोदय ने एक नई पत्रिका शुरू की है और पत्रिका का नाम सेवागिरी रखा गया है.
इसी पत्रिका का रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विमोचन किया. इस मौके पर अमित शाह के अलावा मनोज तिवारी और श्याम जाजू भी मौजूद थे.
महेश गिरी के मुताबिक इस पत्रिका में संत, संघ, संगठन, समाज, सांसद और सरकार के मूल्यों और विचारों को जनता के बीच पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
महेश गिरी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों के जीवन में बीते तीन सालों में जो परिवर्तन आया है उसको भी इस पत्रिका के माध्यम से समाज के सामने लाया जाएगा. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यदि दिल्ली के मंडल अध्यक्ष या जनप्रतिनिधी अपने कार्य को जनता के बीच लाना चाहते है तो उन्हें सेवागिरी पत्रिका में प्रकाशित कर जनता तक पंहुचाया जाएगा. अमित शाह ने इस दौरान कहा कि मोदी सरकार ने देश और जनता का आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया है.