मुकदमे में फंसे योगगुरु बाबा रामदेव फिलहाल दिल्ली में बीजेपी नेताओं को योग सिखा रहे हैं. पालम इलाके में लगे योग शिविर में बिजवासन से बीजेपी विधायक सत प्रकाश राणा ने शीर्षासन किया.
पालम से बीजेपी विधायक धर्मदेव सोलंकी भी सत प्रकाश राणा से पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी रामदेव के योग शिविर में खूब हाथ पैर चलाए.
इस मौके पर रामदेव ने AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अपनी पार्टी में भी झाड़ू मारना चाहिए.
मोदी के समर्थक हैं रामदेव
बाबा रामदेव बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं. मोदी की उन्हें भारी भी पड़ी है. उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमों की लाइन लगा दी. रामदेव के ट्रस्ट के ऊपर फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी निधि मणि त्रिपाठी की तरफ से 81 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.