दिल्ली बीजेपी नेता और राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी पर तीखा हमला बोला. सिरसा ने कहा कि आतिशी जी ने राजनीतिक ड्रामे को बिल्कुल नए स्तर पर पहुंचा दिया है. वह केजरीवालजी से भी आगे निकल गई हैं. दिल्ली में अभी तक भाजपा की सरकार नहीं है और आतिशी 'कार्यवाहक मुख्यमंत्री' हैं. लेकिन वह भाजपा को वोट देने वाले लोगों को दंडित करने के लिए बड़े पैमाने पर बिजली कटौती कर रही हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी की घटिया, प्रतिशोधी चाल के अलावा और कुछ नहीं है. दिल्ली को सरासर हताशा में बंधक बनाया जा रहा है, वे और कितना नीचे गिरेगी?
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली कटौती का दावा किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद से लगातार बिजली में कटौती हो रही है. उन्होंने X पर लिखा कि दिल्ली के लिए विपदा बनी भाजपा, सत्ता में आते ही लंबे पावर कट की शुरुआत.
आतिशी ने कहा था कि भाजपा के सत्ता में आते ही दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लंबे पॉवरकट लगने शुरू हो चुके हैं, इनके सरकार में आते ही 24x7 बिजली देने वाला सिस्टम चरमरा गया है. आम आदमी पार्टी की सरकार में जहां पिछले 10 सालों में लोगों को 24x7 बिजली मिली, वहीं अब दिल्ली के लोग इन्वर्टर खरीदने को मजबूर हैं. अभी फरवरी के महीने में ही बिजली का ये हाल है तो गर्मियों में पीक डिमांड के समय क्या होगा. दिल्ली में एक पढ़ी-लिखी सरकार बनाम फर्जी डिग्री वाली सरकार के बीच फ़र्क़ मात्र 3 दिन में दिखने लगा है. आतिशी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी सोशल मीडिया पर पावरकट होने की तमाम शिकायतें की हैं.