दिल्ली के विधायकों को संसदीय सचिव बनाने के मामले पर बोलते हुए बीजेपी विधायक ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुिए केजरीवाल की तुलना कुत्ते से कर दी. बीजेपी विधायक ओ पी शर्मा ने कहा कि केजरीवाल बेवजह भौंकते रहते हैं.
संसदीय सचिव बनाने का फैसला जानबूझकर लिया गया
दरअसल बीजेपी विधायक ओ पी शर्मा ने आम आदमी पार्टी की ओर से 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने के फैसले को जानबूझकर उठाया गया कदम बताया. उन्होंने इसको लेकर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है.
'केवल अपनी सुनते हैं केजरीवाल'
ओ पी शर्मा ने कहा, 'ये सबको पता था कि इतने संसदीय सचिव नहीं बन सकते, लेकिन एक अनपढ़ जिसे दिल्ली की जनता ने मुख्यमंत्री बना दिया उसे ही नहीं पता था'. बीजेपी विधायक की मानें तो उन्होंने विधानसभा में मना किया था कि ये गलत है, लेकिन केजरीवाल नहीं माने और बिल बनाकर भेज दिया, जिसे अब राष्ट्रपति ने रद्द कर दिया.
गली के कुत्ते से केजरीवाल की तुलना
बीजेपी विधायक ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि उनकी आदत बेवजह चीखने-चिल्लाने की है. एक उदाहरण देते हुए ओ पी शर्मा ने केजरीवाल की तुलना गली के कुत्ते से कर दी. उन्होंने कहा, 'जिस तरह गली में चलती कार को देखकर कुत्ते भौंकते हुए उसके पीछे दौड़ते हैं, ठीक उसी तरह केजरीवाल दिल्ली के किसी भी मुद्दे को लेकर बेवजह भौंकने लगते हैं.'
केजरीवाल ने पीएम पर किया था हमला
गौरतलब है कि बुधवार को केजरीवाल से प्रेस कॉन्फेंस कर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर दिल्ली सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी के इशारे पर संसदीय सचिव के मामले को बेवजह तुल दिया जा रहा है.