दिल्ली बीजेपी के नेता रामवीर विधूड़ी ने शुक्रवार को यह कहकर सनसनी फैला दी कि आम आदमी पार्टी के सात विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. विधूड़ी ने कहा कि अगर पार्टी कहे, तो हम 24 घंटे में दिल्ली में सरकार बना लेंगे.
विधूड़ी ने कहा कि AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल से उनकी पार्टी के सात विधायक नाराज चल रहे हैं और ये सभी हमारे संपर्क में हैं. विधूड़ी ने कहा, 'हमें तो बस अपने आलाकमान की हां का इंतजार है. यदि आलाकमान हमसे कहता है, तो हम 24 घंटे क अंदर दिल्ली में सरकार बना लेंगे.' उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली में सरकार बनाने के लिए संख्या बल की दिक्कत नहीं है. हमारे पास पूरी संख्या में विधायक हैं.
ताजा घटनाक्रम के बाद दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है. लेकिन सरकार गठन को लेकर बीजेपी फिलहाल दो हिस्सों में बंटी नजर आ रही है. संघ भी सरकार गठन के विरोध में बताया जा रहा है.
आरएसएस दिल्ली में सरकार बनाने के खिलाफ
सूत्रों के मुताबिक, आरएसएस नहीं चाहता है कि बीजेपी अभी दिल्ली में सरकार बनाए, क्योंकि उसके पास बहुमत नहीं है. संघ का मानना है कि अगर बीजेपी किसी तरह जोड़-तोड़ करके सरकार बनाती है, तो इससे पार्टी की छवि धूमिल होगी. इस वजह से 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
दिल्ली के कुछ सांसद भी जोड़-तोड़ करके सरकार बनाने के खिलाफ बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, पूर्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और आरती मेहरा जोड-तोड़ के खिलाफ हैं. कई सांसद मानते हैं कि दिल्ली में सरकार बनाने से आम आदमी पार्टी को फिर से उभरने का मौका मिलेगा. बीजेपी को पार्टी की छवि बचाने की भी चिंता है.
इससे पहले, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि जब उपराज्यपाल बुलाएंगे, वे तभी सोचेंगे कि कहां से संख्या बल आएगा. सतीश उपाध्याय ने कहा कि हमारे सभी विकल्प खुले हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ही दिल्ली में सरकार गठन को लेकर प्रदेश बीजेपी को अपनी 'हां' या 'ना' सुना सकते हैं. यानी आखिरी फैसला मोदी ही करने वाले हैं.
आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को बीजेपी विधायक आरपी सिंह ने एक करोड़ का लीगल नोटिस भेजा. दिल्ली के पूर्व सीएम ने बीजेपी पर 20-20 करोड़ में विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाया था. बीजेपी विधायक आरपी सिंह ने कहा कि अगर सबूत हैं, तो केजरीवाल पेश करें.
केजरीवाल के विधायक खरीद-फरोख्त के आरोप का गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहले ही खंडन कर चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी न तो ऐसी खरीद-फरोख्त करती है, न कभी करेगी.