दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में विपक्ष को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'ओपी शर्मा को सदन से बाहर करने के बाद दिल्ली के सीएम मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं और चाहते हैं कि विपक्ष किसी भी तरह से कमजोर हो जाए. लेकिन, हम ऐसा होने नहीं देंगे. जरूरत पड़ी तो हम सरकार का गिरेबान भी पकड़ेंगे.'
लोकतंत्र के लिए विपक्ष का होना जरूरी
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष का होना जरूरी है. दिल्ली में पहले से ही विपक्ष कमजोर है. ऐसे में ओपी शर्मा को बाहर करके केजरीवाल सरकार ने विपक्ष को और कमजोर किया है. इसलिए सरकार को ओपी शर्मा पर पुनर्विचार करके उन्हें वापस सदन में लाना चाहिए. विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'अब ओपी शर्मा को बाहर हुए लगभग एक साल होने वाला है और अभी उन्हें 6 महीने और बाहर रहना पड़ सकता है. ऐसे में दिल्ली में स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष नहीं रखना केजरीवाल सरकार की सोच को दर्शाता है.'
गलत नोटिफिकेशन को रद्द करें उपराज्यपाल
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उपराज्यपाल को गलत नोटिफिकेशन को रद्द करना चाहिए. इसके लिए बीजेपी नेताओं के एक दल ने गुरुवार को उपराज्यपाल से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है. इसमें उनसे ये प्रार्थना की गई है कि वह पिछले विधानसभा में लाए गए 52 नोटिफिकेशन पर पुनर्विचार करें.
अपनी खामियां छिपा रही सरकार
बीजेपी विधायक ने कहा कि दिल्ली सरकार नहीं चाहती है कि उनकी चोरी पकड़ी जाए. यही वजह है कि वह विपक्ष को पूरी तरह से कमजोर करना चाहते हैं. उनकी सोच है कि जब विपक्ष ही नहीं रहेगा, तो वह अपनी मनमर्जी चला सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. विपक्ष अपनी भूमिका निभाता रहेगा.