scorecardresearch
 

बीजेपी MLA विजेंद्र गुप्ता की पत्नी CIC के खिलाफ पहुंचीं HC

शोभा विजेंद्र ने हाई कोर्ट में अपनी याचिका में कहा है कि सीआईसी ने उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना ही यह आदेश दिया है, जबकि पेंशन एमसीडी कमिश्नर मंजूर करते हैं.

Advertisement
X
हाई कोर्ट पहुंची शोभा विजेंद्र
हाई कोर्ट पहुंची शोभा विजेंद्र

Advertisement

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की पत्नी और पार्षद शोभा विजेंद्र ने सीआईसी (केंद्रीय सूचना आयोग) के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. सीआईसी ने सीनियर सिटीजन और विकलांगों की पेंशन स्कीम में अयोग्य व्यक्तियों की सिफारिश करने पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया था.

सीआईसी ने रोहिणी जोन से पार्षद शोभा को ये साफ करने को कहा था कि उन्होंने एक अयोग्य महिला को किस तरह पेंशन देने के लिए सिफारिश की थी. सीआईसी ने 13 मई को चरणजीत सिंह भाटिया की याचिका पर यह आदेश दिया था.

शोभा विजेंद्र ने हाई कोर्ट में अपनी याचिका में कहा है कि सीआईसी ने उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना ही यह आदेश दिया है, जबकि पेंशन एमसीडी कमिश्नर मंजूर करते हैं. ऐसे में यह सीआईसी का फैसला असंवैधानिक और अवैध है और उसे रद्द किया जाना चाहिए. कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए 24 अक्टूबर की तारीख तय की है.

Advertisement
Advertisement