दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आजतक से बातचीत में अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल ने अपने चुनावी कैंपेन में लिखा था कि 'आ रहे हैं केजरीवाल', तो देखिए यह सच हो गया... केजरीवाल अब तिहाड़ जेल आने वाले हैं.
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी नेताओं, आम आदमी पार्टी के सभी संस्थापक सदस्यों को एक-एक कर निपटाने की तैयारी की थी और सभी को निपटाया भी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस बार मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को भी हराना चाहते थे, लेकिन खुद निपट गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 2020 में जिन इलाकों में हुए थे दंगे, वहां BJP और AAP में किसका पलड़ा रहा भारी
हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे चुनाव में केजरीवाल ने आतिशी का पोस्टर तक नहीं लगने दिया. वह चाहते थे कि आतिशी हार जाएं, लेकिन उल्टा हो गया. आतिशी जीत गईं और अरविंद केजरीवाल खुद हार गए. ठाकुर ने कहा कि आतिशी के जश्न मनाने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह आम आदमी पार्टी के भीतर की कहानी बयां करता है.
मिल्कीपुर उचुनाव में बीजेपी की जीत पर अनुराग ठाकुर ने कहा, 'सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने ऐलान किया था कि अगर उनके बेटे अजीत मिल्कीनुर से हार गए तो वह लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे. अब अखिलेश यादव यह सुनिश्चित करें कि अवधेश प्रसाद ने इस्तीफे का जो वादा अयोध्या की जनता से किया है, उसे वह पूरा करें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 35 टुकड़े होने वाली श्रद्धा वाकर के पिता की मौत, बेटी के अंतिम संस्कार का करते रह गए इंतजार
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल की. वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटकर 10 साल बाद सत्ता से बाहर हो गई. कांग्रेस लगातार तीसरी बार अपना खाता नहीं खोल सकी. आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा के हाथों हार गए. मनीष सिसोदिया जंगपुरा, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सोमनाथ भारती मालवीय नगर, सत्येंद्र जैन शकूरबस्ती से चुनाव हार गए. आतिशी कालकाजी से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बहुत कम अंतर से जीत सकीं.